बिहार: क्वारेंटाइन सेंटरों से घर लौट रहे लोगों को बांटे जा रहे हैं कंडोम, जानें क्या है इसकी वजह ?

बिहार सरकार परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा प्रयोग कर रही है. राज्य स्वास्थ्य विभाग उन प्रवासी मजदूरों के बीच कंडोम वितरित कर रहा है जो 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रहकर अपने घर वापस जा रहे हैं. राज्य में क्वारंटाइन सेंटर में कुल 14 लाख 3 हजार 576 लोग अब तक रह चुके हैं, जिसमें से 8 लाख 76 हजार 808 लोग क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर जा चुके हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

पटना: कोरोना वायरस प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के बीच बिहार सरकार (Bihar Government) परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा प्रयोग कर रही है. राज्य स्वास्थ्य विभाग उन प्रवासी मजदूरों के बीच कंडोम (Condom) वितरित कर रहा है जो 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) में रहकर अपने घर वापस जा रहे हैं. राज्य में क्वारंटाइन सेंटर में कुल 14 लाख 3 हजार 576 लोग अब तक रह चुके हैं, जिसमें से 8 लाख 76 हजार 808 लोग क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर जा चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रवासी मजदूर 14 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रहकर घर वापस जा रहे हैं. हम उन्हें जनसंख्या नियंत्रण की सलाह देते हुए कंडोम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसे केवल जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम से जोड़कर देखा जाना चाहिए. इसका कोविड 19 से कोई मतलब नहीं है. यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हुए 3 हजार 945, अब तक 23 लोगों की गई जान

उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर परिवार नियोजन का कार्यक्रम है, जिसमें केयर इंडिया विभाग को सहयोग कर रही है. केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि डोर टू डोर स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पोलियो अभियान के सुपरवाइजरों के द्वारा प्रवासियों को परिवार नियोजन के बारे में भी जानकारी दी जा रही है, साथ ही योग्य लाभार्थियों के बीच परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का वितरण भी किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को क्वारंटाइन सेंटरों में 2 पैकेट कंडोम बांटे जा रहे हैं. कुछ जिलों में गर्भनिरोधकों का भी वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटरों के जारी रहने तक यह कार्य जारी रहेगा.

Share Now

\