अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर 100 करोड़ खर्च किए जाने के दावों को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (CM Vijay Rupani) ने खारिज कर दिया है. सीएम विजय रुपाणी ने कहा कि नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में कार्यक्रम में 100 करोड़ नहीं बल्कि 8 करोड़ रूपए ही खर्च किए हैं. विपक्ष के 100 करोड़ खर्च के दावों को बेबुनियाद बताते हुए सीएम ने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की यात्रा पर 100 करोड़ रुपये नहीं बल्कि मात्र 12.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए. सीएम रुपाणी ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ने ट्रंप की यात्रा की तैयारियों के लिए 8 करोड़ रुपये मंजूर किए थे, वहीं अहमदाबाद नगर निगम ने 4.5 करोड़ रुपये आवंटित किए. उन्होंने कहा, स्वागत में 100 करोड़ खर्च का दावा पूरी तरह से झूठ है.
विजय रुपाणी ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा, "मुझे बहुत आश्चर्य है कि वे (कांग्रेस) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा पर 100 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि उन्हें यह नंबर कहां से मिला है. राज्य सरकार ने केवल 8 करोड़ रुपये मंजूर किए थे, जिसमें से 4.5 करोड़ रुपये अहमदाबाद महानगरपालिका द्वारा सड़कों पर खर्च किए गए थे."
बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा पर हुए खर्च को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही थी. गुजरात विधानसभा में कांग्रेस ने गुरूवार दावा किया कि राज्य सरकार ने ट्रंप के स्वागत में 100 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया ने शुक्रवार को ट्वीट भी किया कि गुजरात सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति की 24 फरवरी को अहमदाबाद की तीन घंटे की यात्रा पर 100 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपने दो दिन के भारत दौरे पर आए थे. उनके साथ फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, उनके बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर भी भारत आए थे. राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट उतरे. यहां से उन्होंने पीएम मोदी के साथ रोड शो किया. इसके बाद वे साबरमती आश्रम पहुंचे. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित किया. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप आगरा और राजधानी दिल्ली गए.