2019 से पहले ममता बनर्जी ने किसानों के लिए खोला पिटारा, साल के अंतिम दिन की यह बड़ी घोषणा
ममता बनर्जी (File Photo)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के किसानों के लिए साल की आखिरी बड़ी घोषणा की है. नए साल की पूर्व संध्या पर सीएम ममता ने किसानों को सौगात देते हुए फसल बीमा और मुआवाज को लेकर बड़ा ऐलान किया. इसके तहत राज्य सरकार किसानों को प्रति एकड़ भूमि पर सालाना 5000 रुपये देगी. साथ ही किसान की मौत होने पर परिवार को दो लाख रुपये तक मुआवजा दिया जाएगा.

सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा “हम दो योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं. किसान बीमा योजना के तहत किसानों का प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी. वहीं एक दूसरी योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ एक फसल उगाने के लिए साल में दो बार 2,500 रुपये भी दिए जाएंगे.”

ममता ने कहा की कृषि कृषक बंधु योजना के तहत 18 से 60 साल की उम्र के बीच किसी किसान की मौत होने पर उसके परिवार को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. यह भी पढ़े- ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा- चाय बागान के कामगारों के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए

बनर्जी ने कहा, ‘‘राज्य में कुल 72 लाख किसान परिवार हैं. हम नहीं चाहते कि उन्हें नुकसान हो. हम कल से कार्यक्रम शुरू करेंगे और किसान फरवरी से आवेदन कर पाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस योजना के तहत हम किसानों के लिए सैकड़ों करोड़ रूपये खर्च करेंगे.’’

आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए देश के सभी दल किसानों को लुभाने में जुटे हुए है. इस वजह से आने वाले समय में और कई योजनाओं का ऐलान होना लगभग तय है. इसी क्रम तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कर्जमाफी की घोषणा की. जिसके बाद गुजरात में भी बीजेपी की सरकार ने किसानों का बिजली बिल माफ कर दिया. साथ ही गुजरात के किसानों के लिए 2285 करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा भी कर दी.