सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में भी खुलेंगी दुकानें, बाजार और मॉल्स रहेंगे बंद, 3 मई तक लॉकडाउन में कोई ढील नहीं

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को डिजिटल प्रेस कांफ्रेस में कहा कहा कि हम लॉकडाउन के दौरान मोहल्ले की दुकानें खोलने पर केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं. दिल्ली सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दी गई राहतों के अलावा तीन मई तक लॉकडाउन में किसी और तरह की छूट की अनुमति नहीं देगी.

अरविंद केजरीवाल (Photo Credits ANI)

देशभर में घातक कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को अहम घोषणा की. सीएम केजरीवाल ने कहा, केंद्र सरकार ने कुछ दुकानें खोलने का फैसला लिया है, जिसे दिल्ली में भी लागू किया जा रहा है. मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, फल और सब्जी की दुकानें व डेयरी खुली रहेगी. इसके अलावा रिहायशी इलाकों, स्टैंड अलोन दुकानें भी खुलेंगी." हालांकि सीएम केजरीवाल ने साफ किया कि लॉकडाउन के बीच शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मार्केट खोलने की अनुमति नहीं होगी. सीएम ने साफ किया कि कंटेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी.उन्होंने कहा कि 3 मई तक लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी. सीएम ने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को डिजिटल प्रेस कांफ्रेस में कहा कहा कि हम लॉकडाउन के दौरान मोहल्ले की दुकानें खोलने पर केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं. दिल्ली सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दी गई राहतों के अलावा तीन मई तक लॉकडाउन में किसी और तरह की छूट की अनुमति नहीं देगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं, हमें दिल्ली में COVID-19 के मामलों की संख्या घटाने के लिए अपने प्रयास जारी रखने होंगे.

सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान- 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 3 मई के बाद केंद्र सरकार लॉकडाउन पर क्या फैसला लेती है इस पर निर्भर करेगा कि हम दिल्ली में क्या फैसला लेते हैं. केंद्र सरकार के निर्णय के बाद हम अपनी आगे की दिशा तय करेंगे. सीएम ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि सभी धर्मों के लोग आगे आकर लोगों की जान बचाना चाहते हैं. जिन लोगों की जान बच गई वो अब कोशिश कर रहे हैं कि दूसरे लोगों की जान बचे.

सीएम केजरीवाल ने कहा, पिछला एक हफ्ता दिल्लीवालों के लिए उसके पहले वाले हफ्ते से थोड़ा बेहतर रहा है. पिछले हफ्ते में कम केस आए, कम लोगों की मौत हुए और काफी लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं. सीएम ने कहा, LNJP में कल एक मरीज को प्लाज्मा दिया गया उनकी हालत बहुत नाजुक थी, आज सुबह तक उनकी तबियत में काफी अच्छा सुधार हुआ है. जो मरीज ठीक होकर जा रहे हैं उनसे हम प्लाज्मा देने के लिए कह रहे हैं.

Share Now

\