Exit Poll Results 2023: MP-छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में किसकी ताजपोशी? यहां जानें हर राज्य का हाल
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अब रिजल्ट की बारी है. इससे पहले तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल किया है. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अब रिजल्ट की बारी है. इससे पहले तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल किया है. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. लेकिन उससे पहले सबकी नजर आज के पोल ऑफ पोल्स (Poll Of Polls) पर है. तमाम राज्यों के पोल ऑफ पोल्स आ चुके हैं. इन पोल के जरिए यह अनुमान लगाया जाएगा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है या कितनी सीटें जीत रही है. ABP-C Voter Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में लौट सकती है बीजेपी सरकार, ABP-CVoter के एग्जिट पोल में कांग्रेस को लगा झटका.
2024 के आम चुनाव से पहले ये आखिरी बड़े विधानसभा चुनाव हैं. इससे आपको ये भी पता चलेगा कि 2024 के सेमीफाइनल में कौन भारी पड़ता दिख रहा है. एग्जिट पोल में लगभग साफ हो जाएगा कि जनता किस राज्य में किस पार्टी को सत्ता दे सकती है. हालांकि अंतिम नतीजे तीन दिसंबर को मतगणना के बाद आएंगे.
राजस्थान में राज या रिवाज क्या रहेगा बरकरार
- India TV- CNX के सर्वे के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस को 94-104 सीटें, बीजेपी को 80-90 सीटें और अन्य 14-18 सीटें मिलने का अनुमान है.
- India Today Axis My India के सर्वे के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस को 86-106 सीटें, बीजेपी को 80-100 सीटें और अन्य 9-18 सीटें मिलने का अनुमान है.
- TV 9 Bharatvarsh - Polstrat के सर्वे के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस को 90-100 सीटें, बीजेपी को 100-110 सीटें और अन्य 5-15 सीटें मिलने का अनुमान है.
- रिपब्लिक-मैट्रिज के सर्वे के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस को 65-75 सीटें, बीजेपी को 115-130 सीटें और अन्य 12-19 सीटें मिलने का अनुमान है.
- दैनिक भास्कर के सर्वे के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस को 85-95 सीटें, बीजेपी को 98-105 सीटें और अन्य 10-15 सीटें मिलने का अनुमान है.
मध्य प्रदेश में कमल या कमलनाथ
- India TV- CNX के मुताबिक, बीजेपी को 140-159 सीटें, कांग्रेस को 70-89 और अन्य को 14-18 सीटें मिलने का अनुमान है.
- दैनिक भास्कर के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 95-115, कांग्रेस को 105-120 और अन्य को 0-15 सीटें मिल सकती हैं.
- न्यूज 24-चाणक्य के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 151 सीटें, जबकि कांग्रेस को 74 सीटें, वहीं, अन्य को पांच सीटें मिलने का अनुमान है.
- टाइम्स नाउ-ईटीजी के मुताबिक, बीजेपी को 105-117, कांग्रेस को 109-125 और अन्य को 1-5 सीटें मिलने का अनुमान है.
- इंडिया टूडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 118-130 सीटें, कांग्रेस को 97-107 सीटें, अन्य को 0-2 सीटें.
- रिपब्लिक भारत के सर्वे के अनुसार सूबे में बीजेपी को 118-130 सीटें, कांग्रेस को 97-107 सीटें और अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान है.
- 'जन की बात' के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 102 से 125 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी को 100 से 123 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को पांच सीटें मिलेंगी.
- TV 9 Bharatvarsh - Polstrat एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 106-116 सीटें, कांग्रेस 111-121 सीटें और अन्य 0-6 सीटें मिल सकती हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त
- India TV- CNX के एग्जिट पोल अनुमान के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 46-56 सीटें, बीजेपी को 30-40 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को तीन-पांच सीटें मिलेंगी.
- न्यूज24-टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. कांग्रेस को 57 सीटें तो बीजेपी को 33 सीटें मिल सकती हैं.
- एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41-53 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 36-48 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती हैं.
- रिपब्लिक-मैट्रिज के एग्जिट पोल: कांग्रेस को 44-52 सीटें, बीजेपी को 34-42 मिलने के आसार हैं.
- TV 9 Bharatvarsh - Polstrat: कांग्रेस को 40-50 सीटें, बीजेपी को 35-45 सीटें और अन्य को 0-3 सीट मिल सकती है.
- टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल: कांग्रेस बहुमत के हिस्से में 48-56 सीटें आ सकती हैं. बीजेपी को 32-40 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को 2-4 सीट मिल सकती है.
- जन की बात: बीजेपी को 34-45 सीटें, कांग्रेस को 42-53 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि निर्दलीय के हिस्से में 03 सीटें जा सकती हैं.
तेलंगाना में कांग्रेस बना सकती है सरकार
- India TV- CNX के अनुसार, यहां कांग्रेस को 63-79 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीआरएस को 31-47 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 2-4 और अन्य को 5-7 सीटें मिल सकती हैं.
- जन की बात: कांग्रेस को 48-64 सीटें, बीआरएस को 40-45 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 7-13 और अन्य को 4-7 सीटें मिल सकती हैं.
- TV 9 Bharatvarsh - Polstrat: बीआरएस को 48-58 सीटें, कांग्रेस को 49-59 सीटें, बीजेपी को 5-10 सीटें और अन्य को 6-8 सीटें.
- न्यूज 24- टुडेज चाणक्य: बीआरएस को 33 सीटें, कांग्रेस को 71 सीटें, बीजेपी को 7 सीटें और अन्य को 8 सीटें मिल सकती हैं.
- रिपब्लिक- मैट्रिज: कांग्रेस को 58-68 सीटें मिल सकती हैं. बीआरएस को 46-56 सीटें, बीजेपी को 4-9 और अन्य को 5-8 सीटें मिल सकती हैं.
- Times Now ETG: बीआरएस को 37-45 सीटें, कांग्रेस को 60-70 सीटें, बीजेपी को 6-8 सीटें और अन्य को 5-7 सीटें.
मिजोरम में मुकबला कड़ा
- India TV- CNX: मिजोरम में एमएनएफ को 14-18 सीटें, जेडपीएम को 12-16 सीट, कांग्रेस को 9-10 सीट और बीजेपी को 0-2 सीटें.
- जन की बात: जेडपीएम को 12-25 सीट, एमएनएफ को 10-14 सीट, कांग्रेस को 5-9 सीट और बीजेपी को 0-2 सीट मिलने का अनुमान है.
- C Voter सर्वे ने एमएनएफ को 15-21 सीट, जेडपीएम को 12-18, कांग्रेस को 2-8 और बीजेपी को शून्य सीट दी है.
- Times Now ETG सर्वे के मुताबिक, मिजोरम में एमएनएफ को 14-18, जेडपीएम को 10-14, कांग्रेस को 9-13 और बीजेपी को 0-2 सीट मिलने का अनुमान है.
- रिपब्लिक- मैट्रिज के एग्जिट पोल में जेडपीएम को 7-12 सीटें मिलती दिख रही हैं. एमएनएफ को 17-22 सीटें, कांग्रेस को 7-10 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 1-2 सीटें मिल सकती हैं.