गुजरात (Gujarat) के कच्छ (Kutch) में एक ऊंट ने अपने मालिक की मौत के बाद खाना पीना छोड़ दिया है. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शिवराज गढवी की कच्छ के बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. झकाऊ पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर वीके खंत ने बताया कि इंस्पेक्टर शिवराज कच्छ के सिंघोड़ी गांव के रहने वाले थे. वे रोजाना अपने ऊंट से बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के लिए जाते थे. जब राज्य हाई अलर्ट पर था, तब उन्होंने पेट्रोलिंग और ज्यादा बढ़ा दी थी. पुलिस का कहना है कि 56 साल के गढवी को 24 जनवरी को पिंगलेश्वर में पेट्रोलिंग की ड्यूटी दी गई थी. करीब सुबह साढ़े नौ बजे वे अपने ऊंट के साथ पिंगलेश्वर पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले ऊंट को खाना खिलाया. कुछ सेकेंड बाद वो नीचे गिर गए. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन, उनकी हालत और बिगड़ गई. डॉक्टर ने उनके कर्मचारी दोस्तों को उन्हें भुज के बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी. एम्बुलेंस में भुज ले जाते वक्त उनका दर्ज बहुत ज्यादा बढ़ गया और उन्हें बिच रास्ते में ही एक प्राइवेट अस्पताल ले जाना पड़ा. वहां उन्होंने अपनी आखिरी सासें ली.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट खेलते हुए आया हार्टअटैक, 24 साल के खिलाड़ी की हुई मौत
इंस्पेक्टर गढवी की मौत से उनके पूरे गांव में मातम पसर गया. उनकी मौत ड्यूटी करते वक्त हुई इसलिए पूरे पुलिस सम्मान के साथ उनका गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इंस्पेक्टर वीके खंत ने बताया कि जब गढवी झकाऊ पुलिस स्टेशन नहीं आए तो ऊंट ने खाना पीना सब छोड़ दिया. उन्होंने कहा हम ऊंट को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.