बड़ी खबर: दिल्ली सचिवालय के बाहर अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची पावडर से हमला, चश्मा टूटा
आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची पावडर से हमला किए जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक यह हमला दिल्ली सचिवालय में मंगलवार दोपहर को किया गया है. इस हमलें में आप अध्यक्ष का चश्मा भी टुट गया है.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची पावडर से हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक यह हमला दिल्ली सचिवालय में मंगलवार दोपहर को किया गया है. इस हमलें में आप अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल का चश्मा भी टुट गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री के चेंबर के बाहर ही अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने अचानक मिर्ची पावडर फेंकी. तभी सुरक्षाकर्मियों ने हमला करने वाले युवक को पकड़ लिया. बताया जा रहा है मिर्ची का पावडर केजरीवाल के आंख में भी गया. वह एक बैठक करके सचिवालय कमरे से बाहर निकले थे.
खबर है की शख्स ने मिर्ची पावडर को माचिस के डब्बे में भरकर लाया था. हालांकि पुलिस ने मिर्ची पावडर फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसे इंद्रप्रस्थ पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. आरोपी का नाम अनिल कुमार शर्मा बताया जा रहा है. आरोपी हमलावर नारायणा का रहने वाला बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है.
गौरतलब हो कि यह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक है. इससे पहले भी केजरीवाल पर इस तरह के कई हमलें हो चुके है. कई अन्य सार्वजनिक जगहों पर केजरीवाल पर स्याही, अंडा, जूतें, चप्पल और थप्पड़ पड़ चुके है. दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने केजरीवाल पर स्याही फेंक दी थी. एक रैली के दौरान ऑटो चालक ने केजरीवाल को थप्पड़ भी मारा था. केजरीवाल पर एक कार्यक्रम के दौरान अंडे भी फेंके गए थे.