Gujarat Chandipura Virus: गुजरात में चांदीपुरा वायरस का कहर! अब तक 27 बच्चों की मौत,मरीजों की संख्या 73 के पार

गुजरात में चांदीपुरा वायरस के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को सूरत में एक संदेहास्पद मरीज मिला. अब तक कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है तो वही मरीजों की संख्या 73 पर पहुंच गई है.

Representational Image | Pixabay

Gujarat Chandipura Virus: गुजरात में चांदीपुरा वायरस के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को सूरत में एक संदेहास्पद मरीज मिला. अब तक कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है तो वही 73 मरीज अब तक मिले है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार मरीजों की संख्या 73 पर पहुंच गई है तो वही मृतकों की संख्या 27 पर चली गई है.

फिलहाल 41 मरीज विभिन्न हॉस्पिटल्स में इलाज करवा रहे है. हाल ही में वड़ोदरा के सयाजी हॉस्पिटल में चांदीपूरा वायरस के कारण 4 साल की बच्ची की मौत हो गई.

अब इस वायरस का प्रकोप ग्रामीण भागों में भी दिखाई दे रहा है.लेकिन इसके साथ ही अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत जैसे शहरों में भी इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है. चांदीपुरा वायरस के लिए सरकार ने 104 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है. इसपर इस वायरस से संबंधित सभी जानकारी दी गई है. ये भी पढ़े :गुजरात में चांदीपुरा वायरस के 13 नए संदिग्ध मामले आएं सामने, पांच मरीजों की हुई मौत

ये वायरस अब शहरों के साथ -साथ गांव में भी फ़ैल गया है. इस वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा छोटे बच्चे आ रहे है. ग्रामीण भाग की स्थिति पर नजर डाले तो भारत सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च 2022 तक गुजरात में 344 बाल-रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स की जरुरत थी, लेकिन पद केवल 30 डॉक्टर्स के ही भरे गए और अभी भी 46 पद खाली बताएं जा रहे है.

 

Share Now

\