CEO Mom Killed 4 Year Old Son: बैग में रखी चार साल के मासूम बेटे की लाश, टैक्सी से हुई फरार; सीईओ मां के खौफनाक सच का ऐसे खुला राज
गोवा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कलियुगी मां ने अपने चार साल के मासूम की निर्दयता से हत्या कर दी. अपने बेटे की हत्या करने वाली यह मां बेंगलुरु के एक स्टार्ट-अप की सीईओ है.
पणजी: गोवा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कलियुगी मां ने अपने चार साल के मासूम की निर्दयता से हत्या कर दी. अपने बेटे की हत्या करने वाली यह मां बेंगलुरु के एक स्टार्ट-अप की सीईओ है. महिला सीईओ के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी महिला की पहचान सुचना सेठ के रूप में हुई है. महिला ने नॉर्थ गोवा में अपने बेटे की हत्या की और फिर बैग में शव डालकर कर्नाटक लेकर वापस आ गई. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब महिला ने रूम से चेकआउट किया तो साफ-सफाई करने आए कर्मचारी ने खून के धब्बे देखे.
खून के धब्बे मिलने के बाद हुआ खुलासा
TOI की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अपार्टमेंट की सफाई करते समय एक हाउसकीपिंग स्टाफ को वहां खून का धब्बे दिखे. इसके तुरंत बाद गोवा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. तब तक सुचना कर्नाटक वापस आ गई थी. इस दौरान गोवा पुलिस ने बेंगलुरु पुलिस को घटना को लेकर सूचित कर दिया था, जिसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी महिला सीईओ को गिरफ्तार कर लिया.
सुचना सेठ को गोवा पुलिस के अलर्ट के आधार पर चित्रदुर्ग जिले के ऐमंगला पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया था. इस बीच, कलंगुट पुलिस की एक टीम सेठ की हिरासत लेने और उसे ट्रांजिट रिमांड पर गोवा वापस लाने के लिए सोमवार देर रात कर्नाटक के लिए निकली. नॉर्थ गोवा की एसपी निधि वलसन ने बताया कि खून के धब्बे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम सुबह करीब 11 बजे होटल पहुंची.
बेंगलुरु जाने के लिए टैक्सी की मांग कर रही थी महिला
होटल कर्मचारी ने बताया कि महिला ने बेंगलुरु वापस जाने के लिए टैक्सी मांगी थी. जिसपर होटल कर्मचारी ने महिला को सलाह दी कि फ्लाइट से जाना ज्यादा आसान होगा. लेकिन वह लगातार टैक्सी लेने की इच्छा पर अड़ी रही. बाद में होटल ने उसके लिए एक स्थानीय टैक्सी की व्यवस्था की.