कुछ न कुछ रास्ता निकाला जाएगा, ममता बनर्जी के बिना INDIA गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकते: जयराम रमेश
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के बयान पर कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा, "...ममता बनर्जी का पूरा बयान है कि हम बीजेपी को हराना चाहते हैं... ये एक लंबा सफर है. रास्ते में कभी-कभी स्पीड ब्रेकर आ जाते हैं, कभी-कभी हरी बत्ती आ जाती है... तृणमूल कांग्रेस INDIA गठबंधन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्तंभ है. हम ममता बनर्जी के बिना INDIA गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकते हैं... कुछ न कुछ रास्ता निकाला जाएगा..." INDIA गठबंधन में दरार! ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान.
दरअसल TMC प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ऐलान कर दिया है कि टीएमसी लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है.
लंबे रास्ते में स्पीड ब्रेकर आते रहते हैं...
INDIA गठबंधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "बंगाल में तृणमूल कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है, सत्ता में है... इसलिए उनके लिए सीटों का बंटवारा थोड़ा उलझा हुआ रहेगा लेकिन छोटे-मोटे जो भी मनमुटाव होंगे वो हल कर दिए जाएंगे क्योंकि मोटे तौर पर चाहें राहुल गांधी हों या ममता बनर्जी हों, दोनों ही INDIA गठबंधन की कामयाबी के लिए प्रतिबद्ध हैं."
बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और परिणाम घोषित होने के बाद ही कांग्रेस के साथ अखिल भारतीय गठबंधन पर विचार करेगी. बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, "मेरा कांग्रेस के साथ कोई संबंध नहीं है... हम अकेले लड़ेंगे (और) चुनाव के बाद अखिल भारतीय स्तर पर समझौते के बारे में फैसला करेंगे."
ममता बनर्जी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई. मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे. मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हैं. हम अकेले ही बीजेपी को हरा देंगे.