Budget 2019: बजट नहीं बही खाता पेश करेगी मोदी सरकार 2.0, ब्रीफकेस की जगह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के हाथों में दिखा मखमली लाल कपड़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के हाथों में नजर आया यह लाल मखमली कपड़ा सुर्खियों में है. क्यों कि इसे सालों से चले आ रहे बजट ब्रीफकेस से रिप्लेस किया गया है. चीफ इकॉनोमिक एडवाइजर के सुब्रमण्यम ने कहा कि यह बजट नहीं बही खाता है.

ब्रीफकेस की जगह वित्त मंत्री के हाथों में दिखा मखमली लाल कपड़ा (Photo Credits- ANI)

मोदी सरकार आज शुक्रवार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है. इस बजट से पहले जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) जब मंत्रालय पहुंचीं तो कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. हर बार की तरह इस बार वित्त मंत्री के हाथ में ब्रीफकेस नहीं दिखा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के हाथ में एक मखमली लाल कपड़ा दिखा जिसमें बजट की कॉपी बंद थी.

लाल कपड़े पर अशोक स्तंभ का चिन्ह बना हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के हाथों में नजर आया यह लाल मखमली कपड़ा सुर्खियों में है. क्यों कि इसे सालों से चले आ रहे बजट ब्रीफकेस से रिप्लेस किया गया है.

यह भी पढ़ें- बजट से पहले झूम उठा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 40 हजार के पार

चीफ इकॉनोमिक एडवाइजर के सुब्रमण्यम ने इस बारे में बताते हुए कहा कि यह भारतीय सभ्यता है. हम पश्चिमी सभ्यता से अलग दिखना चाहते हैं. क्योंकि ये बजट नहीं है, ये एक बही खाता है. न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी की गई इस तस्वीर में निर्मला सीतारमण के साथ उनके जूनियर अनुराग ठाकुर और पूरी टीम दिखी.

बजट पेश से करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. अब वह केंद्रीय कैबिनेट में हिस्सा लेंगी, जहां से बजट को मंजूरी मिलेगी. इसके बाद 11 बजे वित्त मंत्री का बजट भाषण लोकसभा में शुरू होगा.

वहीं बजट पेश होने से पहले बजट में उछाल दिखी . शेयर बाजार बजट से पहले ही 100 प्वाइंट्स की बढ़त में दिख रहा है. इस वक्त शेयर बाजार 40 हजार के पार चल रहा है.

Share Now

\