गुजरात: मायावती का PM मोदी पर हमला, कहा- वाराणसी में चुनाव जिताने वालों पर हो रहे हैं हमले

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े ही दुख की बात है कि जिन लोगों ने वोट देकर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाया, आज उन्हीं लोगों पर गुजरात में हमला हो रहा है.

उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Photo credits ANI)

अहमदाबाद: गुजरात के साबरकांठा में 14 महीने की बच्ची से रेप के बाद उत्तर भारतीय लोगों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े ही दुख की बात है कि जिन लोगों ने वोट देकर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाया, आज उन्हीं लोगों पर गुजरात में हमला हो रहा है.

वहीं आगे मायावती ने कहा कि गुजरात पीएम नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वहां पर सरकार है. ऐसे में वहां पर रहने वाले उत्तर भारतियों को सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए. जो लोग इस हमले के पीछे जिम्मेदार हैं. उनके खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. लेकिन सरकार उत्तर भारतियों पर हमला करने वालों के खिलाफ जिस तरह से कार्रवाई करनी चाहिए. उस तरह से कारवाई नहीं हो रही है. वहीं  इस मुद्दे पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी पहले ही बयान दे चुकें है कि इन घटनाओं पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है.यह भी पढ़े: गुजरात: उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर पीएम मोदी और शाह ने लगाई CM रूपाणी और नितिन पटेल को फटकार

गौरतलब हो कि गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर कथित तौर पर हमला करने के मामलों में गुजरात के विभिन्न भागों से पुलिस ने अब तक 431लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 57 एफआईआर भी पुलिस ने दर्ज किया है. लेकिन उसके बाद भी लोगों के पलायन का सिलसिला जारी है.

Share Now

\