2019 महागठबंधन पर बोली मायावती, कहा- सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो अकेले लडूंगी चुनाव

बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान आया है. उन्होंने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन तभी होगा जब उन्हें सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. नहीं तो उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.

उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Photo credits ANI)

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान आया है. उन्होंने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन तभी होगा जब उन्हें सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. नहीं तो उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. वहीं इस दौरान उन्होंने जेल से छूटकर आए भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर रावण द्वारा मायावती को बुआ बताकर तारीफ करने के सवाल पर  दो टूक जबाब देते हुए कहा है कि उनका किसी के साथ भाई बहन का कोई रिश्ता नहीं है.

मायावती ने अपने प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि उनके पार्टी का रिश्ता किसी से है तो सिर्फ आम आदमी, दलितों, आदिवासियों और पिछड़े लोगों से है. बाकी उनका किसी के साथ भाई-बहन या बुआ-भतीजे का रिश्ता नहीं है.

वहीं आगामी लोकसभा के दौरान महागठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि  उनकी पार्टी किसी भी जगह और किसी भी चुनाव में गठबंधन के लिए तैयार हैं. लेकिन ये सब तभी संभव है जब उनकी पार्टी को  सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. यदि ऐसा नहीं हुआ तो उनकी पार्टी चुनाव मैदान में अकेले ही उतरेगी.

 

वहीं मायावती के इस बयान के बारे में कहा जा रहा कि वे इस तरह का बयान देकर एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सीटों के बंटवारे से पहले दबाव बनाने  की कोशिश कर ही है. ताकी यदि गठबंधन होता है तो उनकी पार्टी को उनके अनुसार सीटें मिल सकें.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने इस प्रेस कांफेंस के दौरान देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, पर लगाम नहीें  लगा पाने को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश किया. मायावती ने इस दौरान देश में नोट बंदी से देश में आई त्रासदी राफेल घोटाल,  दूसरे अन्य कई मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.

Share Now

\