यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मुंबई आई ब्राजील की छात्रा का रेप, रेजिडेंट्स असोसिएशन का अध्यक्ष गिरफ्तार
पद्माकर नांदेकर, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भारत आई ब्राजील की 19 वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. यहां आने के बाद युवती रेजिडेंट्स असोसिएशन के अध्यश पदमाकर नांदेकर के साथ रही. लड़की के मुताबिक 15 अप्रैल को पद्माकर ने उसे मुंबई के फाइव स्टार होटल में डिनर के लिए बुलाया. आरोपी ने लड़की के कोल्डड्रिंक में नशे की गोलियां डाल दी. जिसके बाद वो बेहोश हो गई. बेहोशी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया. लड़की के अनुसार अगले दिन सुबह जब उसे होश आया तो उसने अपने आपको उसी होटल में आरोपी के साथ पाया. डर के मारे युवती ने इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताया.

इस घटना के बाद युवती किसी और परिवार के साथ पेइंग गेस्ट के तौर पर रहने लगी. दो दिन पहले लड़की ने इस पूरी घटना के बारे में वहां के लोगों को बताया. जिसके बाद उन लोगों ने लड़की को पुलिस कम्प्लेंट करने की सलाह दी. उनकी सलाह पर लड़की सोमवार 20 मई को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद 52 वर्षीय आरोपी पद्माकर नांदेकर की गिरफ्तारी आधी रात को उसके घर से हुई.

यह भी पढ़ें: आगरा: तड़के सहरी का खाना लेने ढाबे पर गई नाबालिग के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

नांदेकर हाई प्रोफाइल रेजिडेंट्स असोसिएशन का अध्यक्ष होने के अलावा एक चैरिटेबल ट्रस्ट भी चलाते हैं. आरोपी को 24 मई तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नांदेकर के वकील इस बारे में कोई भी जानकारी देने के लिए मौजूद नहीं थे. वो फोन, इमेल्स और टेक्स्ट मैसेजेस का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं.