नई दिल्ली, 30 जनवरी: इजरायली दूतावास के बाहर बीते शुक्रवार को हुई बम धमाके की जिम्मेदारी जैश-उल हिंद (Jaish-Ul-Hind) नाम की संगठन ने ली है. संगठन ने दावा किया है कि उसने ही इजरायली दूतावास के बाहर धमाका करवाया है. वहीं इस घटना के बाद सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) की साइबर सेल की टीम काफी सक्रिय हो गई है और वह उस टेलीग्राम अकाउंट की जांच कर रही है जिसमें से यह वायरल स्क्रीनशॉट भेजा गया है.
बता दें कि जांच एजेंसियां जैश-उल हिंद के दावे से पूरी तरह आश्वस्त नही है. जैश-उल हिंद द्वारा मैसेज में कहा गया है कि, 'सर्वशक्तिमान खुदा की कृपा और मदद से जैश उल हिंद के लड़कों ने दिल्ली के एक हाई सिक्योरिटी इलाके में घुसकर आईइडी हमले को अंजाम दिया है. प्रमुख भारतीय शहरों को निशाना बनाने वाली हमलों की यह एक शुरुआत है. यह भारत सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों का बदला लेगा.'
Cyber Cell of Delhi Police Crime Branch is investigating the Telegram account from which the viral screenshot was sent that claimed Jaish-Ul-Hind named entity has taken responsibility for yesterday's explosion near Israel Embassy: Sources
— ANI (@ANI) January 30, 2021
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | इजरायली दूतावास के बाहर धमाके के बाद जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री से बात की
बताया जा रहा है कि खत में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फाखरीजादे का उल्लेख 'शहीद' के रूप में किया गया है. बीते साल इन दोनों की ही हत्या कर दी गई थी.
शुक्रवार को यह धमाका विजय चौक से 1.4 किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सरकार के अन्य वरिष्ठ सदस्य बीटिंग र्रिटीट समारोह के लिए इकट्ठे हुए थे. राजधानी में एयरपोर्ट सहित और कई महत्वपूर्ण स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है.