Rajasthan BJP Campaign Against CM Ashok Gehlot: महिलाओं के खिलाफ अत्याचार को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरा
बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 24 जुलाई: भाजपा सांसदों ने सोमवार को राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ राज्य में दलितों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने हाथों में तख्तियां लेकर जुटे सांसदों ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह भी पढ़े: Rajasthan BJP Reshuffle: बीजेपी ने अपनी शीर्ष टीम में किया फेरबदल

भाजपा, राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर हमला करती रही है और आरोप लगाती रही है कि सत्तारूढ़ सरकार के तहत राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गई है पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि गहलोत की एकमात्र प्राथमिकता (मुख्यमंत्री की) 'कुर्सी' है.

रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान समेत गैर-बीजेपी शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध और मणिपुर की भयावहता का जिक्र करते हुए कहा था कि ऐसे अत्याचारों को कम करना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है ठाकुर ने कहा था, ''महिलाओं पर कोई भी अत्याचार दुखद है, चाहे वह कोई भी राज्य हो.

महिलाओं के खिलाफ अपराध कम करना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी हैपिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था, "राजस्थान में हालात ऐसे हैं कि अपराधियों को बंदूक की नोक पर जेलों से रिहा किया जा रहा है लोगों में डर है और अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और संभावना है कि कानून-व्यवस्था भाजपा के प्रमुख मुद्दों में से एक होगी.