BJP नेता नितेश राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- CM आमिर खान के साथ डिनर कर सकते हैं मगर उनके पास शरद पवार से मिलने का समय नहीं
Nitesh Rane (Photo credit: Facebook)

मुंबई: फिलहाल महाराष्ट्र के राजनीति में काफी गर्मा गर्मी है. विपक्ष सरकार को चारों तरफ से घेर रहा है. अभी-अभी बीजेपी (BJP) का दामन थामने वाले नितेश राणे ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा और कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार बुधवार से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री के पास समय नहीं था. मुख्यमंत्री ने सोमवार को शरद पवार से मुलाकात की. नितेश ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास अभिनेता आमिर खान के साथ डिनर करने का समय है. केरल में 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, कल जारी होगी उम्मीदवारों लिस्ट

एनसीपी प्रमुख शरद पवार से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुख्यमंत्री आवास 'वर्षा' में सोमवार को मुलाकात की.सूत्रों का मानना है कि यह एक नियमित मुलाकात थी. एपीआइ सचिन वज़े के मुद्दे को राज्य सरकार भी संकट में पड़ हैं. मनसुख हिरेन हत्याकांड में आरोपित सचिन वझे का बचाव करने के कारण अब राज्य सरकार व शिवसेना सवालों के घेरे में आ गई है. सचिन वाज़े को शनिवार को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है और सूत्रों की माने तो सचिन वज़े ने शिव सेना नेता का नाम भी एनआईए को बताया है.

नितेश राणे ने सचिन वज़े पर आरोप लगाया कि मुंबई में सटोरिये हैं जो आईपीएल शुरू होने से पहले संचालन शुरू कर देते हैं. हमें जानकारी है कि इन बुकीज़ से सचिन वज़े ने संपर्क किया था और उन्हें कहा था कि अगर वे एक निश्चित धनराशि नहीं देते हैं, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका भंडाफोड़ हो, जांच की जाए और गिरफ्तार किया जाए.

सचिन वज़े को विशेष अदालत ने 25 मार्च तक के लिए एनआइए की हिरासत में भेज दिया. एनआईए ने सोमवार को सचिन वज़े के साथी सीआइयू में एपीआइ काजी से करीब चार-पांच घंटे ने पूछताछ की है. इस कड़ी में कई पुलिस अधिकारियों के भी नाम जुड़ सकते हैं.स्कॉíपयो के मालिक मनसुख हिरेन हत्या प्रकरण की जांच भी एनआइए अपने हाथ में ले सकती है.