बीजेपी-शिवसेना में घमासान: देवेंद्र फडणवीस की दो टूक, कहा- पूरे 5 साल मुख्यमंत्री रहूंगा

महाराष्ट्र (Maharashtra) के चुनाव नतीजे आने के पांच दिन बाद भी बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) में एक साथ सरकार बनाने को लेकर खींचतान चारी है. सीएम कौन बनेगा इस मसले का हल निकलता हुआ नजर नहीं है. इसी बीच दोनों ही पार्टियों के नेताओं की जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. एक तरफ जहां सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) ने कहा कि महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत चौटाला नहीं है जिसके पिता जेल में हों. संजय राउत ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे जी ने कहा है कि हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ( फोटो क्रेडिट- ANI )

महाराष्ट्र (Maharashtra) के चुनाव नतीजे आने के पांच दिन बाद भी बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) में एक साथ सरकार बनाने को लेकर खींचतान चारी है. सीएम कौन बनेगा इस मसले का हल निकलता हुआ नजर नहीं है. इसी बीच दोनों ही पार्टियों के नेताओं की जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. एक तरफ जहां सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) ने कहा कि महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत चौटाला नहीं है जिसके पिता जेल में हों. संजय राउत ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे जी ने कहा है कि हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं. हम सत्ता के भूखे नहीं हैं. इसके बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेरिट के आधार पर शिवसेना की मांगों पर विचार हो रहा है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैं ही मुख्यमंत्री बनूंगा.

सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने कहा ने कहा कि चुनाव से पहले जो हमारी सहमती बनी थी हम उसी पर कायम हैं. हमने 50-50 फॉमूले पर कोई चर्चा नहीं की थी. उन्होंने कहा कि सूबे में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी-सेना दोनों पार्टियों को कुल मिलाकर 161 सीटें मिली हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. इसी परिणाम के बाद से शिवसेना अपनी पार्टी का सीएम बनाना चाहती है. दरअसल शिवसेना को कांग्रेस और एनसीपी समेत अन्य नेताओं का साथ मिल जाए तो परिणाम कुछ और भी हो सकता है, लेकिन शिवसेना ने इससे पहले ही इनकार कर दिया है.

वहीं दोनों पार्टियों की नजर निर्दलीय विधायकों पर टिकी हुई है और उन्हें अपने पाले में लाने की कवायद शुरू हो चुकी है. आज ही दो निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है. बताना चाहतें है कि निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल और महेश बालदी ने सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है.

शिवसेना के 45 विधायक हमारे संपर्क में

सियासी घमासान के बीच सांसद संजय काकडे ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित करीब 45 विधायक बीजेपी के साथ हाथ मिला कर सरकार बनाने के इच्छुक हैं. एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान राज्यसभा सदस्य काकडे ने यह दावा किया. उन्होंने कहा शिवसेना के 56 में से 45 विधायकों ने बीजेपी के साथ हाथ मिला कर सरकार बनाने की अपनी इच्छा जाहिर की है.

Share Now

\