Citizenship Amendment Act: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार बयान दे रहे हैं. उनका दावा है कि सीएए के जरिए बीजेपी अपना वोट बैंक तैयार कर रही है. वहीं, केजरीवाल के बयान पर अंकुश लगाने के लिए बीजेपी अब चुनाव अयोग के पास पहुंची है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अध्यक्षता में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है.
ये भी पढ़ें: CAA Row: ‘इन पाकिस्तानियों की इतनी हिम्मत, इन्हें जेल में होना चाहिए…’ हिंदू शरणार्थियों पर भड़के केजरीवाल
वीडियो देखें:
#WATCH | Union Health Minister Mansukh Mandaviya says, "We met the Election Commission today as a part of BJP delegation. After the implementation of CAA, the manner in which Arvind Kejriwal spoke about Sikhs, Buddhists and Parsis coming from Pakistan, Afghanistan and Bangladesh… pic.twitter.com/rqqoPpG6c5
— ANI (@ANI) March 15, 2024
स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने बताया कि एमएस सिरसा के नेतृत्व में वह सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल के साथ चुनाव आयोग से मिलने गए थे. उन्होंने EC से सीएम केजरीवाल द्वारा सीएए के खिलाफ भ्रम फैलाए जाने की शिकायत की है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले सिखों, बौद्धों और पारसियों के बारे में बात की है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.