Bijnor Murder Video: नशा मुक्ति केंद्र में दो कैदियों ने गला घोंटकर की युवक की हत्या, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
बिजनोर नशामुक्ति केंद्र में दो कैदियों ने मिलकर की युवक की हत्या (Photo: X|@SachinGuptaUP)

बिजनौर, 19 मार्च: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक पुनर्वास केंद्र में मंगलवार रात दो कैदियों ने एक युवक की हत्या कर दी. घटना का सीसीटीवी फुटेज अब इंटरनेट पर घूम रहा है. पहले दो लोगों ने उसके पैर बांधे, मुंह में जबरन कपड़ा ठूंस दिया. फिर उन्होंने तौलिया से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. दोनों ने उसे चादर में लपेटकर घसीटा और केंद्र से बाहर फेंक दिया. हत्या का सीसीटीवी फुटेज अब इंटरनेट पर घूम रहा है. घटना मंगलवार देर रात की है. मृतक की पहचान फैजल शमसुल हसन के रूप में हुई है और उसके हमलावरों की पहचान गौरव और अमित के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में हुई. यह भी पढ़ें: Jaipur: बच्चा पैदा करने में असमर्थ लिव इन जोड़े ने 4 वर्षीय बच्चे को किया किडनैप, वीडियो सामने आने के बाद गिरफ्तार

सुबह मृत मिला युवक

26 वर्षीय फैजल को सुबह उसके बगल में सो रहे लोगों ने मृत पाया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सीसीटीवी फूटेज में कैद हुई पूरी वारदात

आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि केंद्र में रहने वाले गौरव और अमित सबसे पहले फैजल के पास जाते हैं. फिर उससे बात करते हैं. इसके बाद जबरदस्ती उसके मुंह में कपड़ा ठूंसने लगते हैं. फैजल जब अपना बचाव करने की कोशिश करता है तो उसके पीछे खड़ा आरोपी उसका मुंह दबा लेता है. कपड़ा ठूंसने के बाद पीछे खड़ा आरोपी फैजल को लिटा देता है और तौलिये से उसका गला घोंटने लगता है.

जबकि दूसरा आरोपी उसके ऊपर बैठ जाता है और उसका हाथ पकड़ लेता है. फैजल कुछ देर तक तड़पता है और संघर्ष करता है, फिर शांत हो जाता है. आरोपी के पीछे बैठा एक और शख्स घटना को देखता नजर आता है. फैजल के मरने के बाद दोनों उसे घसीटते हुए ले जाते हैं और चादर से ढक देते हैं.

परिजनों का आरोप

मृतक फैसल के पिता शमसुल हसन ने बताया कि हमने फैसल को नशा छुड़ाने के लिए 27 फरवरी को नशा पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया था. सुबह करीब 4 बजे केंद्र से फोन आया कि फैसल की तबीयत बहुत खराब है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. जब हम वहां पहुंचे तो हमारे बेटे की मौत हो चुकी थी. परिजनों का आरोप है कि फैसल को घर लाने के बाद उसके गले पर निशान और कानों में खून के निशान मिले, जिससे हत्या का संदेह पैदा हुआ.

जब वे पुनर्वास केंद्र पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें साफ दिख रहा था कि दो युवक फैसल की पिटाई कर रहे थे, उसके पैर बंधे हुए थे और फिर उसका गला घोंटा गया.

पुलिस ने क्या कहा?

एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया है कि आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती गौरव और अमित ने फैसल के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसका गला घोंट दिया. घटना की जानकारी जब केंद्र के कर्मचारियों को हुई तो वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

img