बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में युवती के साथ गैंगरेप (Gangrape) और फिर बेरहमी से उसकी हत्या का मामला सामने आया है. पटना जिले के मसौढ़ी (Masaurhi) में मंगलवार रात कुछ युवक 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा (18 साल) के घर में घुस गए और फिर उसके साथ गैंगरेप किया. बाद में युवकों ने सबूत छुपाने के लिए ईंट-पत्थर से कूंच-कूंचकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के वक्त युवती घर में अकेली थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रिश्ते में युवती का भाई लगने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
उधर, बिहार के गया (Gaya) जिले में तीन दरिंदों ने घर में घुसकर विवाहित महिला के साथ गैंगरेप किया. यह घटना सोमवार की है. गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरे की तलाश जारी है. आगे की जांच चल रही है. यह भी पढ़ें- बिहार में पंचायत का अजीबो-गरीब फरमान, गैंगरेप पीड़िता को ही दोषी मान पहले सिर मुंड़वाकर, फिर गांव में घुमाया.
Bihar: A woman was allegedly gang-raped by three men at her house in Gaya on 7th October. Senior Superintendent of Police (SSP) Gaya, Rajiv Mishra says,"Two of the three accused have been arrested, efforts are on to nab the third one. Further investigation is underway." (09.10) pic.twitter.com/Q7udPWaN01
— ANI (@ANI) October 10, 2019
इससे पहले बिहार के सुपौल जिला के निर्मली थाना क्षेत्र में दूर्गा पूजा मेला देख कर देर शाम घर लौट रही दो नाबालिग लड़कियों के साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया था. यह घटना पांच अक्टूबर को हुई थी.