![Bihar Shocker: पोता की चाहत में निर्दयी दादी ने दूधमुंहे पोती की गला दबाकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुजफ्फरपुर की घटना Bihar Shocker: पोता की चाहत में निर्दयी दादी ने दूधमुंहे पोती की गला दबाकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुजफ्फरपुर की घटना](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/12/Child--380x214.jpg)
Bihar Shocker: बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. जिसे सुनने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. यहां एक निर्दयी दादी ने पोते की चाहत में अपनी दो महीने की दूधमुंहे पोती की गला दबाकर हत्या के बाद उसके शव को घर से कुछ दूर सुनसान जगह पर ले जाकर दफना दिया. मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद दादी के साथ दादा को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार घटना जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के अम्मा सोहिजन गांव की है. बच्ची जब घर में नहीं मिली तो बच्ची की मां ने इसकी सूचना अपने मायके वालों को दी. जिसके बाद इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी. शिकायत के बाद पुलिस वालों ने शक के आधार पर बच्ची के दादी से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के बाद मालूम पड़ा कि बच्ची को उसकी दादी ने गला दबाकर हत्या कर दी और दादा की मदद से उसे घर से कुछ दूर ले जाकर दफना दिया. यह भी पढ़े: Telangana Shocker: रंगारेड्डी जिले में दंपति ने बच्चे की हत्या के बाद लगाई फांसी
बेटी पैदा होने पर ससुराल वाले थे नाराज:
बच्ची की मां के अनुसार बेटी के जन्म से ससुराल वाले नाराज चल रहे थे. जिसको लेकर उसकी सास और ससुर उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करते थे. बच्ची की मां दूध गर्म करने के लिए किचन में गई थी. इसी दौरान बच्ची की दादी मासूम को उठाकर घर से बाहर लेकर चली गई और गला दबाकर हत्या कर दी. जब बच्ची घर से गायब दिखी तो पहले उसने उसेस ढूढा नहीं मिलने पर उसने इसकी सूचना अपने मायके वालों को दी.
दादी के साथ दादा भी गिरफ्तार:
मामले में स्थानीय पुलिस स्टेशन के थानेदार ने कहा कि मृतक बच्ची की मां के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी दादी के साथ दादा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.