Bihar Hooch Tragedy: बिहार के सीवान में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई, 13 की हालत गंभीर

बिहार केसीवान जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ते ही जा रही है.जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी जानकारी के अनुसार सीवान में अवैध शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है.

Credit-Pixabay

Bihar Hooch Tragedy: बिहार के सीवान जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ते ही जा रही है.जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी जानकारी के अनुसार सीवान में अवैध शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 79 लोगों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से 8 का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जिसमें 13 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बीमार लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है, जबकि 30 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

वहीं घटना को लेकर बिहार के डीजीपी आलोक राज (DGP Alok Raja)  ने बताया कि बिहार पुलिस और मद्यनिषेध विभाग के अधिकारियों को घटना की गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया है. बिहार पुलिस सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है. घटना की सूचना मिलते ही बिहार पुलिस के एसपी और डीआईजी ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. यह भी पढ़े: Bihar Hooch Tragedy: बिहार के मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने Bihar Hooch Tragedy: मोतिहारी जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हुई, 26 तस्कर समेत 183 लोग गिरफ्तार

बिहार सरकार में मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने गुरुवार को बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून होने के बाद भी भारी मात्रा में जहरीली शराब की सप्लाई जारी है. सरकार से कहां पर चूक हो रही है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को शराब से दूरी बनानी चाहिए.  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को बचाने के लिए शराबबंदी कानून बनाया। समाज को शराब के प्रति जागरूक होने की जरूरत है.

सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान से लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं.  इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से 12 जिलों में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

बिहार में 2016 से लगा है प्रतिबंध

बता दें कि अप्रैल 2016 में बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.  लेकिन फिर भी शराब की तस्करी जारी है। हर दिन बिहार में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है.

Share Now

\