Bihar Shocker: बिहार में JDU नेता मनोज कुशवाहा के घर में बदमाशों ने घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर

बिहार के पश्चिम चंपारण के योगपट्टी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सत्तारूढ़ जदयू के नेता के घर में घुसकर गोली मार दी. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Gun Fire

बेतिया, 6 दिसंबर : बिहार के पश्चिम चंपारण के योगपट्टी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सत्तारूढ़ जदयू के नेता के घर में घुसकर गोली मार दी. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, जदयू नेता मनोज कुशवाहा लक्ष्मीपुर गांव स्थित अपने आवास पर थे, तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

घायल जदयू नेता मनोज कुशवाहा को गंभीर स्थिति में अस्पताल भेज दिया गया. मनोज कुशवाहा वाल्मीकिनगर से जदयू सांसद सुनील कुमार के स्थानीय प्रतिनिधि भी हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. यह भी पढ़ें : मिजोरम : जेडपीएम नेता लालदुहोमा ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से मुलाकात की

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो मोटरसाइकिल तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. अधिकारी ने घटना के कारण के विषय में बताया कि जख्मी मनोज कुशवाहा का घटना में शामिल गिरफ्तार आरोपी अंकित सिंह से पूर्व से व्यक्तिगत दुश्मनी थी, जिसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Share Now

\