Bihar: बेगुसराय में ग्रामीणों के हमले से बचने के लिए पुलिस ने किया हवाई फायर
Bihar Police (Photo Credit: Twitter)

पटना, 22 मई: बिहार के बेगुसराय जिले में एक गांव में छापेमारी करने गई पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड हवाई फायर और लाठीचार्ज किया. घटना रविवार देर रात की है. एक विवाह समारोह में छापेमारी के लिए गई आबकारी एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम के साथ ग्रामीणों की कहासुनी हो गई. यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार शूटरों को किया गिरफ्तार

समारोह में शराब परोसे जाने की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान भगवानपुर प्रखंड में मटकोर कार्यक्रम हो रहा था. जिला पुलिस व आबकारी विभाग चार वाहनों से मौके पर पहुंचा और छापेमारी की। उन्होंने कुछ लोगों को हिरासत में लिया. घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को घेर लिया. चूंकि वे बड़ी संख्या में ग्रामीणों से घिरे हुए थे, इसलिए उन्होंने वहां से बचने के लिए हवा में कई राउंड फायरिंग की। जिला पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज भी किया.

मौके पर मौजूद एक ग्रामीण जित्ना कुमा ने कहा, भगवानपुर ब्लॉक में मटकोर कार्यक्रम हो रहा था जब संयुक्त टीम वहां आई. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कुछ पुरुषों को उठाया और उन्हें ले जाने की कोशिश की। वहां कई महिलाएं भी मौजूद थीं. उनका व्यवहार उचित नहीं था. उन्होंने गिरफ्तारी के वैध कारण नहीं बताए जिससे ग्रामीण नाराज हो गए। स्थानीय पुलिस ने हवा में कई राउंड फायरिंग की. हमने जगह से कई कारतूस बरामद किए हैं. संपर्क करने पर बेगूसराय की स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.