Bihar: बड़ी लापरवाही! मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 25 लोगों की आंखों की रोशनी छीनी, कुछ की निकालनी पड़ी आंख
बिहार में कई लोगों की जिंदगी में छाया अंधेरा (Photo Credits: ANI)

पटना: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से चिकित्सकीय लापरवाही (Medical Negligence) का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के मुजफ्फरपुर नेत्र चिकित्सालय (Muzaffarpur Eye Hospital) में मोतियाबिंद का ऑपरेशन (Cataract Operation) करवाने आये 20 से ज्यादा लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. इस घटना के बाद से स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच के आदेश दिए है. Cataracts in Children: बच्चों को क्यों होता है मोतियाबिंद, जानें प्रमुख कारण

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर नेत्र चिकित्सालय में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 25 लोगों की आंखों की रोशनी गई है. जबकि कम से कम चार लोगों की आंखे तक निकालनी पड़ी है. इन्फेक्शन के चलते कुछ और मरीजों की भी आंखें निकालनी पड़ सकती हैं. जिसके बाद से लोगों में रोष का माहौल है. उधर, अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ सब गायब हो गए है.

मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा (Dr Vinay Kumar Sharma) ने बताया, "3 सदस्यी टीम गठित की गई है जो इस मामले की जांच करेगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.” स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई विशेष टीम मामले की जांच कर कुछ दिनों में रिपोर्ट सौंप सकती है.