पटना: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से चिकित्सकीय लापरवाही (Medical Negligence) का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के मुजफ्फरपुर नेत्र चिकित्सालय (Muzaffarpur Eye Hospital) में मोतियाबिंद का ऑपरेशन (Cataract Operation) करवाने आये 20 से ज्यादा लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. इस घटना के बाद से स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच के आदेश दिए है. Cataracts in Children: बच्चों को क्यों होता है मोतियाबिंद, जानें प्रमुख कारण
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर नेत्र चिकित्सालय में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 25 लोगों की आंखों की रोशनी गई है. जबकि कम से कम चार लोगों की आंखे तक निकालनी पड़ी है. इन्फेक्शन के चलते कुछ और मरीजों की भी आंखें निकालनी पड़ सकती हैं. जिसके बाद से लोगों में रोष का माहौल है. उधर, अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ सब गायब हो गए है.
Bihar | A three-member team will probe the matter. Action will be taken against the accused: Dr Vinay Kumar Sharma, Civil Surgeon of Muzaffarpur on people lost their eyes allegedly after the failure of cataract operations at Muzaffarpur Eye Hospital pic.twitter.com/9PDzMzKSfv
— ANI (@ANI) November 30, 2021
मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा (Dr Vinay Kumar Sharma) ने बताया, "3 सदस्यी टीम गठित की गई है जो इस मामले की जांच करेगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.” स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई विशेष टीम मामले की जांच कर कुछ दिनों में रिपोर्ट सौंप सकती है.