बिहार की 'साइकिल गर्ल' ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से मौत, पिछले साल गुड़गांव से लेकर गई थी दरभंगा

बिहार की 'साइकिल गर्ल' के रूप में सुर्खियों में आईं ज्योति पासवान के पिता का सोमवार को निधन हो गया. ज्योति उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब कोरोनावायरस महामारी की पहली लहर के दौरान वह अपने बीमार पिता मोहन पासवान को लेकर साइकिल पर सवार होकर गुरुग्राम से अपने पैतृक गांव सिरहौली पहुंची थीं.

ज्योति पासवान व उसके पिता (Photo Credits Twitter)

पटना: बिहार की 'साइकिल गर्ल' (Cycle Girl) के रूप में सुर्खियों में आईं ज्योति पासवान (Jyoti Paswan) के पिता का सोमवार को निधन हो गया.  ज्योति उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब कोरोनावायरस महामारी की पहली लहर के दौरान वह अपने बीमार पिता मोहन पासवान को लेकर साइकिल पर सवार होकर गुरुग्राम से अपने पैतृक गांव सिरहौली पहुंची थीं. मोहन की पिछले कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी.  हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उनकी मौत कोविड-19 से हुई है या नहीं.

पिछले साल के लॉकडाउन के दौरान जब यातायात के सभी साधनों पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया था, उस वक्त ज्योति ने अपनी साइकिल के सहारे हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार तक जाने का फैसला लिया था. दरभंगा जिले में अपने गांव पहुंचने के लिए ज्योति ने आठ दिनों में करीब 1,200 किमी की यात्रा की थी.  उस समय उनके पिता भी गंभीर रूप से बीमार थे. यह भी पढ़े: बिहार: ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति ने पेश की एक और मिसाल, पुरस्कार में मिली राशि से कराई बुआ की शादी, फिर जीता सबका दिल

पिता के निधन के बाद ज्योति के घर पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई है, जो उन्हें सांत्वना दे रहे हैं.

Share Now

\