Bihar Assembly Elections 2020: पहले चरण की 71 सीटों पर मतदान समाप्त, शाम 6 बजे तक हुई 53.54 फीसदी वोटिंग, कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद
चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़े के अनुसार राज्य के लगभग 2.15 करोड़ मतदाताओं में से 1.12 करोड़ पुरुष, 1.01 करोड़ महिलाएं और 599 थर्ड जेंडर के रूप में वर्गीकृत हैं. कोरोना काल में हुए इस चुनाव में काफी एहतियात बरती गई थी. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराया गया.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) के पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. चुनाव आयोग ने अपने बताया कि शाम 6 बजे तक 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी के साथ बिहार के विज्ञान और तकनीकी मंत्री जय प्रकाश सिंह, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, जेडी (यू) के कृष्ण नंदन प्रसाद, आरजेडी के उदय नारायण चौधरी सहित कई राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत आज सील हो गई. कोरोना महामारी के दौरान बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है जहां विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. महामारी के इस दौर में भी जनता के बीच चुनाव का उत्साह दिखा.
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में शाम 6 बजे तक 53.54 प्रतिशत वोट डाले गए. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 54.94 प्रतिशत मतदान हुआ था. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 दिशा-निर्देशों के बीच कुल 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. राज्य में तीन चरणों (28 अक्टूबर, तीन नवंबर, सात नवंबर) में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला. Bihar Elections 2020: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर हुए मोदी, बोले- जंगलराज के युवराज से क्या अपेक्षा कर सकते हो
चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़े के अनुसार राज्य के लगभग 2.15 करोड़ मतदाताओं में से 1.12 करोड़ पुरुष, 1.01 करोड़ महिलाएं और 599 थर्ड जेंडर के रूप में वर्गीकृत हैं. कोरोना काल में हुए इस चुनाव में काफी एहतियात बरती गई थी. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराया गया. सभी मतदाता मास्क में दिखे. इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़ दें तो कुल मिलाकर पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA और RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच मुकाबला है. एनडीए ने नीतीश कुमार को ही सीएम उम्मीदवार बनाया है जबकि महागठबंधन की तरफ से सीएम का चेहरा तेजस्वी यादव हैं. इसके अलवा कई गठबंधन और पार्टियां मैदान में हैं. बिहार की जनता ने वर्तमान सरकार को चुना है या विपक्ष के खाते में वोट डाले हैं इसका पता 10 नवंबर को ही चलेगा.