बिहार में शीतलहर का प्रकोप, पांच जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, कई ट्रेन कैंसिल
उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड से बेहाल है. बात करें बिहार की तो सूबे में शीतलहर की वजह से प्रशासन ने पटना में 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. इसकी घोषणा पटना के डीएम कुमार रवि ने खुद की है. इससे पहले प्रशासन ने क्षेत्र में बढ़ती ठंड की देखते हुए 2 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे.
पटना: उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड से बेहाल है. बात करें बिहार (Bihar) की तो सूबे में शीतलहर की वजह से प्रशासन ने पटना (Patna) में 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. इसकी घोषणा पटना के डीएम कुमार रवि ने खुद की है. इससे पहले प्रशासन ने क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए 2 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे.
बता दें कि पटना में इस साल की शुरुआत न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के साथ हुआ. वहीं सूबे के अन्य राज्यों गया में 3.9, पूर्णियां में 7.3 और भागलपुर में 5.4 न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की माने तो अगले 10 जनवरी तक राज्य में ठंड से निजात मिलने वाली नहीं है और हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. पटना में आज शहर का न्यूनतम तापमान 4.5260 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- गुजरात: अहमदाबाद के कांकरिया चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए किए गए स्पेशल इंतजाम
बात करें उत्तर भारत के बारे में तो नए साल के पहले दिन देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड रही और लोग घरों में ही रहने को मजबूर हुए. सबसे बुरी खबर राजस्थान के श्रीगंगानहर से आई जहां तापमान 1.5 डिग्री से नीचे पहुंच गया. जबकि गर्मी में यहां का पारा 50 डिग्री तक पहुंच जाता है. देश के कुछ इलाकों में तापमान 1 डिग्री भी दर्ज की गई है.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी शीतलहर का प्रकोप देखा गया, जहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम था. बता दें कि सूबे में बढती ठंड और कोहरे की वजह से कई ट्रेनें भी कैंसिल कर दी गई हैं.