दुर्गा पूजा करने गए नवादा के DM कौशल कुमार की पॉकेटमारों ने काट ली जेब

मामला बिहार के नवादा का है. जहां के जिलाधिकारी कौशल कुमार की जेब से उनका पर्स चोर ने उड़ा दिया. वहीं इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit: Pixabay )

नवादा: बिहार में चोरो के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें अब किसी का डर नहीं है. वैसे पुलिस उनपर नकेल लगाने की कोशिश तो करती है लेकिन चोर अपना काम कर चंपत हो जाते हैं. एक ऐसा चोरी का केस सामने आया है. जहां पर चोर ने सीधे डीएम की पॉकेट मार दी. इस घटना के बाद पुलिस तो जांच में जुट गई लेकिन कई सवाल खड़े उठने लगे हैं कि जब अधिकारी सुरक्षित नहीं तो जनता का क्या होगा.

मामला बिहार के नवादा का है. जहां के जिलाधिकारी कौशल कुमार की जेब से उनका पर्स चोर ने उड़ा दिया. वहीं इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. इसके साथ सवाल उठने लगा सुरक्षा के बीच रहने वाले डीएम के पास चोर कैसे और कब पहुंचा था. डीएम कौशल कुमार दुर्गा पूजा में शामिल होने गए थे.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: 16 दिन पहले बना था आतंकवादी, 17वें दिन सेना ने कर दिया मुठभेड़ में ढेर

लेकिन राहत भरी बात यह रही कि कौशल कुमार की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसवाले की नजर उस चोर पर पड़ गई थी. उसने चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया. जांच के दौरान पता चला की आरोपी का नाम सोनू है और उसके पास तीन मोबाइल फोन और कुछ नगदी मिले.

Share Now

\