समय पर ब्रेक लगाकर पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने टाला बड़ा हादसा
इंडियन रेलवें/सांकेतिक तस्वीर (Photo Credits: Youtube/Screengrab)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इटावा-मैनपुरी यात्री ट्रेन पटरी से उतरने से बाल-बाल बच गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

कुछ शरारती तत्वों ने शुक्रवार देर रात मैनपुरी में करहल के पास रेलवे पटरी पर लूज कंक्रीट स्लीपर फेंक दिया था.

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि, सतर्क ड्राइवर ने समय पर ब्रेक लगा दिया, जिससे दुर्घटना टल गई.

घटना में इंजन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और आरपीएफ की टीम मध्यरात्रि के ठीक बाद घटनास्थल पर पहुंची.

घटना करहल में गेट नंबर-8 पर उस समय हुई जब पैसेंजर ट्रेन मैनपुरी की और जा रही थी और उसमें करीब 75-80 यात्री सवार थे.