भारत और दुनिया की बड़ी खबरें एक साथ, एक ही जगह पढ़ने के लिए आप सही पेज पर हैं. इस लाइव ब्लॉग को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं, ताकि ताजा खबरें आप तक पहुंचा सकें.ट्रंप ने बताया, आईएस को निशाना बनाते हुए नाइजीरिया में अमेरिका ने किए कई "परफेक्ट" हमले
अमेरिका ने नाइजीरिया में इस्लामिक स्टेट पर किया "घातक" हमला: ट्रंप
अमेरिका ने नाइजीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर "ताकतवर और घातक" हमला किया है. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक सोशल पोस्ट में यह एलान किया. उन्होंने बताया कि उत्तरपश्चिमी नाइजीरिया में आईएस मिलिटेंट्स पर "कई वार" किए गए. ट्रंप ने लिखा कि ये समूह "मुख्य रूप से निर्दोष ईसाइयों को निशाना बना रहे थे और क्रूरतापूर्वक उन्हें मार रहे थे. ऐसे स्तर पर जैसा बहुत सालों, बल्कि सदियों से नहीं देखा गया था."
ट्रंप ने लिखा, "मैंने पहले भी इन आतंकवादियों को चेताया था कि अगर वो ईसाइयों की हत्या करना बंद नहीं करते, तो बहुत गंभीर अंजाम होगा. और आज रात, ऐसा हुआ." समाचार एजेंसी एएफपी ने रक्षा विभाग के एक अधिकारी से हवाले से बताया कि नाइजीरिया की सरकार ने हमले की मंजूरी दी थी.
नाइजीरियाई विदेश मंत्रालय के मुताबिक, उनके सहयोग में खुफिया जानकारियों की अदला-बदली भी शामिल थी. हमले से पहले, अमेरिका का आरोप था कि नाइजीरिया की सरकार ईसाइयों के उत्पीड़न पर लगाम कसने में नाकाम रही है.
नाइजीरिया में कई सशस्त्र समूह सक्रिय हैं और इनमें कम-से-कम दो आईएस से संबद्ध हैं. कई विश्लेषकों का अनुमान है कि अमेरिकी निशाने पर लाकुरावा ग्रुप हो सकता है. यह समूह बहुत जानलेवा हो गया है और अक्सर सुरक्षा बलों व दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले समुदायों को निशाना बनाता है.
इस्लामिक स्टेट के आतंकी को जर्मनी में उम्रकैद
स्थानीय लोगों और सुरक्षा विश्लेषकों का मत है कि नाइजीरिया में सुरक्षा संकट ईसाइयों और मुसलमानों, दोनों को चपेट में ले रहा है. नाइजीरिया के विदेश मंत्रालय ने भी कहा, "आतंकवादी हिंसा किसी भी रूप में हो, ईसाइयों पर लक्षित हो या मुसलमानों और अन्य समुदाय निशाने पर हों, यह नाइजीरिया के मूल्यों और अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा का अपमान है."












QuickLY