मध्य प्रदेश में 24 वर्षीय युवती के साथ हुए बलात्कार संबंधी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा बलात्कार के लिए हमेशा पीड़िता को ही जिम्मेदार ठहराती है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में लापरवाही बरतती है.
बीजेपी हमेशा पीड़िता को ही बलात्कार के लिए जिम्मेदार ठहराती है: राहुल गांधी : 19 फरवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
मुंबई में ही कोरोना के 700 नए मरीज सामने आए थे. जिसके बाद मुंबई और महाराष्ट्र में सख्ती बढ़ा दी गई है. सीएम उद्धव ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि लापरवाही का सिलसिला अगर जारी रहा तो मुंबई में फिर से लॉकडाउन का फैसला उन्हें लेना पड़ेगा.
महाराष्ट्र में कोरोना की बढती रफ़्तार को देख कर सभी चिंतित हैं. इसी बीच बड़ी खबर मुंबई से मिल रही है. जहां महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कोरोना संक्रमित हो गए हैं. राजेश टोपे ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है कि उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि उनकी तबीयत अभी ठीक है. और जल्द ही कोरोना को मात देकर वो फिर से काम पर लौटेंगे. मुंबई समेत महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. दो दिन पहले मुंबई में ही कोरोना के 700 नए मरीज सामने आए थे. जिसके बाद मुंबई और महाराष्ट्र में सख्ती बढ़ा दी गई है. सीएम उद्धव ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि लापरवाही का सिलसिला अगर जारी रहा तो मुंबई में फिर से लॉकडाउन का फैसला उन्हें लेना पड़ेगा.
वहीँ गलवान में हमारे वीर जवानों की शहादत के करीब आठ महीने बाद चीन ने पहली बार सबसे बड़ा कबूलनामा सामने आया है. चीन ने पहली बार कबूल किया है कि जून में गलवान में हुई झड़प में उसके चार सैनिक मारे गए थे. इन सभी सैनिकों को चीन ने अपने यहां हीरो का दर्जा दिया था. अब तक चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने को लेकर चुप्पी साध रखी थी. अब पहली बार चीन ने अपने चार सैनिकों के मारे जाने की बात कबूल की है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि चीन यहां भी धोखा कर रहा है और अपने मारे गए सैनिकों की असली संख्या छिपा रहा है. हालांकि, सीजीटीएन ने गलवान का नाम नहीं लिया है और कहा है कि जून के महीने में एक सीमा विवाद में ये क्षति हुई है. लेकिन ग्लोबल टाइम्स ने साफ लिखा है कि गलवान घाटी की हिंसा में ये हानि हुई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीँ देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. आज लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 31 पैसे और डीजल की कीमत 33 पैसे बढ़ गई है. जिसके बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90 रुपए 19 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 80.60 रुपए पहुंच गई है. इस महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 13वीं बार बढ़ी हैं. दिल्ली में लगातार 10 दिनों में पेट्रोल 3.24 रुपये लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में 3.49 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. जानिए दिल्ली के अलावा बाकी प्रमुख शहरों में आज की ताजा कीमतें क्या हैं.
खबर है की जम्मू-कश्मीर में एक साथ दो जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है. बडगाम जिले के बीरवाह में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ अल्ताफ अहमद शहीद हो गए हैं. वहीं एक जवान भी घायल बताया जा रहा है. बीरवाह में एक से दो आंतकियों के छिपे होने की आशंका है. वहीं दूसरा एनकाउंटर शोपियां जिले के बड़ीगाम इलाके में चल रहा है, जहां दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं.