COVID-19: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- अब बिना रजिस्ट्रेशन के दोपहर 3 से रात 9 बजे तक लगवाई जा सकती है कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आगे कहा, कोरोना वायरस के मामले अभी थोड़े ज़्यादा हुए हैं, इसको रोकने के हमने लिए टेस्टिंग बहुत ज़्यादा बढ़ा दी है. रोज़ 85,000-90,000 टेस्ट हो रहे हैं, ये देश की औसत टेस्टिंग से पांच गुने से ज़्यादा है. अस्पतालों में बेड अभी पर्याप्त हैं

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बड़ा फैसला (Photo credit: PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus)संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 1534 नए मामले सामने आए , जबकि 9 मरीजों की मौत हो गई. साथ ही दिल्ली में कोविड रोधी वैक्सीन भी बड़ी तेजी से लगाई जा रही है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने बताया कि कोरोना वैक्सीन अब बिना रजिस्ट्रेशन के बी दिल्लीवासियों को लगाई जाएगी. राजधानी दिल्ली में दोबारा होगा लॉकडाउन? जानें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने क्या कहा

शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि टीकाकरण के लिए लोगों को पंजीकरण में कठिनाई हो रही है, कई लोग टेक्नोलॉजी से दूर हैं. यहां तक ​​कि अगर वे पंजीकरण करने के बाद भी किसी काम में व्यस्त हो जाते हैं और केंद्रों तक नहीं पहुंचते हैं. इसलिए सरकार ने दोपहर 3-9 बजे तक वैक्सीन लगाने का फैसला किया है और अब लोग बिना पंजीकरण किए वैक्सीन लगवा सकते है.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आगे कहा, कोरोना वायरस के मामले अभी थोड़े ज़्यादा हुए हैं, इसको रोकने के हमने लिए टेस्टिंग बहुत ज़्यादा बढ़ा दी है. रोज़ 85,000-90,000 टेस्ट हो रहे हैं, ये देश की औसत टेस्टिंग से पांच गुने से ज़्यादा है. अस्पतालों में बेड अभी पर्याप्त हैं.

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए कहा, शहर में टीकाकरण केंद्रों को सोमवार से सुबह 9 बजे से 9 नौ बजे तक संचालित किया जाएगा.

बता दें कि दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ी है. पिछले दो दिनों में दिल्ली में 331 कंटेनमेंट जोन बढ़ गए. स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को बताया, अस्पतालों की बात करें तो लगभग 20 फीसदी बेड ही उपयोग में हैं, जबकि 80 फीसद बेड खाली हैं. कोरोना के मामले बढ़ तो हम बेड की संख्या में भी इजाफा करेंगे.

Share Now

\