Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो' का नारा लगाते हुए संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद
कांग्रेस (Photo Credits Facebook)

नई दिल्ली, 1 फरवरी: लोक सभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट भाषण के दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के सांसद 'भारत जोड़ो ' (Bharat Jodo Yatra) का नारा लगाते हुए सदन पहुंचे. दरअसल, लोक सभा में सुबह 11 बजे जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू किया तो उस समय सत्ता पक्ष की बेंच की तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी समेत सरकार के मंत्री और भाजपा के सांसद बैठे हुए थे. वहीं विपक्षी बेंच की तरफ सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य तमाम विपक्षी दलों के सांसद बैठे हुए थे. यह भी पढ़ें : Budget 2023 Highlights: अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपए होंगे खर्च, एकलव्य स्कूलों में 38,800 शिक्षकों की भर्ती

वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने सदन में प्रवेश किया. इस दौरान राहुल गांधी के पीछे आने वाले कांग्रेस के सांसद 'भारत जोड़ो' का नारा लगाते हुए नजर आए.