बेंगलुरु: यशवंतपुर में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 2 लोगों की मौत
बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढहा (Photo Credits: ANI)

कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) के यशवंतपुर (Yeswanthpur) में शुक्रवार सुबह करीब चार बजे एक निर्माणाधीन इमारत (Under Construction Building) का हिस्सा ढह गया. इस हादसे में दो लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायल लोगों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर बचाव दल पहुंच गया है. मलबे को हटाया जा रहा है. इससे पहले भी कर्नाटक के धारवाड़ जिले में इस तरह का एक बड़ा हादसा हुआ था. दरअसल, 19 मार्च को धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत ढह गई थी.

इस हादसे में कुल 16 लोगों की मौत हुई थी जबकि मलबे में दबे करीब 70 लोगों की जान बचाई गई थी. इस हादसे के बाद राहत और बचाव का काम करीब एक हफ्ते तक चला था. धारवाड़ के कुमारेश्वरानगर में एक चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने से यह हादसा हुआ था. यह भी पढ़ें- दिल्ली: शाहीन बाग इलाके में पांच मंजिला इमारत में लगी आग, 2 बच्चों की मौत

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने इस हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए थे. पुलिस ने इस मामले में इमारत के डिजाइन इंजीनियर विवेक पवार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.