
नई दिल्ली, 5 जून : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. सीएम योगी के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री के स्वस्थ जीवन की कामना की. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश को बदलने के लिए अथक प्रयास किए हैं, जिससे राज्य के लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है. ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें."
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "मन को आत्मीयता, प्रेरणा और ऊर्जा से अभिसिंचित करती मंगलमयी शुभकामनाओं के लिए आपका हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री. आपकी शुभेच्छाएं अक्षय ऊर्जा का स्रोत हैं और 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के हमारे संकल्प की पूर्ति हेतु अथाह शक्ति प्रदान करने वाली हैं. नेशन फर्स्ट की भावना से दीप्त आपके यशस्वी मार्गदर्शन में 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश' की संकल्पना की सिद्धि के पथ पर उत्तर प्रदेश अविराम गतिशील है." यह भी पढ़ें : Bengaluru Stampede: कर्नाटक सरकार ने भगदड़ की जांच के लिए बेंगलुरु शहरी डीसी को नियुक्त किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार जन-जन तक विकास और गरीब कल्याण के लाभ पहुंचा रही है. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, "उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान और गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हाल के वर्षों में उन्होंने राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. विकास और लोक कल्याण की दृष्टि से वे लगातार परिश्रम कर रहे हैं. ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य एवं लंबी आयु प्रदान करें." इसके अलावा, भाजपा के कई नेताओं ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं निरंतर यश की प्रार्थना करता हूं."
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं." भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "ओजस्वी वक्ता, कर्मठ व्यक्तित्व के धनी, विकास पुरुष, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. आप दीर्घायु हों, सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें प्रभु श्रीराम जी से मेरी यही कामना है."