Bangalore Stampede: बेंगलुरु में जश्न से शुरू होकर मौत पर खत्म हुई कहानी, क्या हुआ था उस दिन, जानें पूरी टाइमलाइन

आरसीबी की पहली आईपीएल जीत के जश्न में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ बेकाबू हो गई. फ्री एंट्री की घोषणा के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 47 घायल हुए. मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया और जांच के आदेश दिए हैं.

Bengaluru Stampede 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया. 18 साल के लंबे इंतज़ार के बाद जब टीम बेंगलुरु पहुंची तो शहर में जश्न का माहौल था. खिलाड़ियों के स्वागत के लिए लाखों लोग उमड़ पड़े. लेकिन यह खुशी एक भयानक हादसे में बदल गई. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और 47 लोग घायल हो गए.


क्या हुआ था उस दिन – टाइमलाइन के साथ पूरी कहानी

सुबह से ही भीड़ का जमावड़ा

3 बजे – भीड़ बेकाबू होने लगी

3:30 से 5 बजे के बीच – सबसे खतरनाक वक्त

5 बजे – मौत की पुष्टि


सरकार का क्या कहना है?


राजनीतिक बयान और अफसोस


RCB की ऐतिहासिक जीत बेंगलुरु के लिए गर्व का पल था, लेकिन व्यवस्था की चूक और भीड़ का सही अनुमान न लग पाने की वजह से यह पल कई परिवारों के लिए हमेशा का ग़म बन गया. यह घटना बताती है कि जश्न कितना भी बड़ा हो, सुरक्षा और योजना उससे कहीं ज्यादा ज़रूरी है.

Share Now

\