बिहार: बेगूसराय में पुलिसकर्मी की हत्या, पेट्रोलिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने सिर में मारी गोली

बीती रात लोहियानगर में पेट्रोलिंग के दौरान एक होमगार्ड को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी. पुलिस की जांच चल रही है. घटना नगर निगम क्षेत्र के पन्हास चौक की है.

बेगूसराय में पुलिसकर्मी की हत्या (Photo Credit- ANI)

पटना: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले में बदमाशों ने शुक्रवार देर रात एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. बीती रात लोहियानगर (Lohianagar) में पेट्रोलिंग के दौरान एक होमगार्ड को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी. पुलिस की जांच चल रही है. घटना नगर निगम क्षेत्र के पन्हास चौक की है. हालांकि, इसमें पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग के आरोपी तीनों बदमाशों को मौके से ही पकड़ने में कामयाब रहे.

पुलिस कर्मी की पहचान 26 वर्षीय राजवर्धन कुमार के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात पन्हास चौक पर लोहिया नगर ओपी की पुलिस टीम गश्त के लिए निकली थी, तभी उन्हें तीन युवक बाइक पर जाते हुए नजर आए. पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें होमगार्ड जवान राजवर्धन को गोली लग गई. यह भी पढ़ें- बिहार: मुंगेर जिले के बरियारपुर में घर में हुआ विस्फोट, मां और नवजात शिशु की हुई मौत. 

पुलिसकर्मी की हत्या-

घटना के बाद होमगार्ड जवान राजवर्धन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इस बीच पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को मौके से ही पकड़ लिया है. पूरे मामले में पुलिस की जांच जारी है. पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बेगूसराय में शुक्रवार को अलग-अलग इलाकों में दो और फायरिंग की घटनाएं हुईं, जिसमें अपराधियों ने दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दो लोग घायल भी हैं. एक घटना डंडारी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है जहां दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने आटा मिल पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में आटा मिल मालिक सागर सिंह की पत्नी रीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मिल पर आटा पिसाने आई एक महिला गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई.

फायरिंग की दूसरी घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव में हुई. बताया जा रहा कि करीब आधा दर्जन बदमाश एक किसान के घर पहुंच गए और जैसे ही किसान बाहर निकला उसे गोली मार दी. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी को भी बदमाशों ने गोली मार दी. दोनों पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां किसान की पत्नी की मौत हो गई, जबकि घायल किसान का इलाज चल रहा है.

Share Now

\