Bangladeshi Naional Arrested In Bihar: बिहार में एक किशोरी की अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देने वाला बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

बिहार की भोजपुर पुलिस ने बुधवार को किशोरी की अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी गया से की है.

गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

आरा, 19 जुलाई: बिहार की भोजपुर पुलिस ने बुधवार को किशोरी की अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी गया से की है. यह भी पढ़े: Bengal Coal Merchant's Murder Case: बंगाल के कोयला व्यापारी हत्याकांड में पांच पर आरोप तय

पुलिस के मुताबिक, आरा के मौलाबाग की रहने वाली एक महिला ने 19 मई को एक लिखित आवेदन भोजपुर जिले के नवादा थाने में देकर शिकायत की थी कि अपूर्वा नाम का शख्स उन्हें, उनके भतीजे और बेटी की मोबाइल पर कॉल करके धमकी देता है कि उनकी बेटी का अश्लील फोटो और वीडियो उसके पास है जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.

इस धमकी भरे कॉल के आने के बाद पूरा परिवार काफी दहशत में हो गया आवेदन में महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का अनुरोध किया भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने इसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी सूचना के आधार पर आरोपी अपूर्वा बैरागी उर्फ दीपक कुमार को गया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी बांग्लादेश के कोटालीपाड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह अब तक कितने लोगों को ऐसी धमकी देकर रुपए ऐंठने का काम कर चुका है.

Share Now

\