Sheikh Hasina: शेख हसीना-उनकी बहन रेहाना की बढ़ी मुश्किलें, बांग्लादेश SC बार एसोसिएशन ने गिरफ्तार कर बांग्लादेश भेजने की भारत से मांग की

बंगलादेश से शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देकर अपनी जान बचाकर भले ही भारत आ गई हैं. लेकिन उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही है. हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के बीच सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने भारत से मांग की हैं कि पूर्व पीएम और उनकी बहन रेहाना को गिरफ्तार कर भारत भेजे.

(Photo Credits Twitter)

बंगलादेश से शेख हसीना (Sheikh Hasina) पीएम पद से इस्तीफा देकर अपनी जान बचाकर भले ही  भारत आ गई हैं. लेकिन  उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही है. हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के बीच सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष एएम महबूब उद्दीन खोकन ने भारत से मांग  की हैं कि पूर्व पीएम और उनकी बहन रेहाना को गिरफ्तार कर भारत भेजे.

एससीबीए के अध्यक्ष एएम महबूब उद्दीन खोकन ने कहा  कि  हम भारत के लोगों के साथ सकारात्मक संबंध बनाए रखना चाहते हैं. कृपया शेख हसीना और शेख रेहाना को गिरफ्तार करें, जो देश छोड़कर भाग गई हैं और उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दें. यह भी पढ़े: Sheikh Hasina in India: वायुसेना के हिंडन एयरबेस में शेख हसीना ने कड़े पहरे में गुजारी रात, ब्रिटेन में शरण मिलने तक पूर्व PM भारत में ही रहेंगी

शेख हसीना की बढ़ी मुश्किलें!

फिलहाल शेख हसीना अपनी बहन रेहान के साथ भारत में हैं. जब तक उन्हें किसी देश में शरण नहीं मिल जाती हैं. हालांकि गलादेश की पूर्व पीएम अमेरिका और ब्रिटेन जाना चाहती थी. लेकिन दोनों देशों से उन्हें निराशा हाथ लगी हैं. इसमें वे अब किसी अन्य देश में शरण लेने के बारे में विचार कर रही हैं.

Share Now

\