जयपुर: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- अब तो लोग कांग्रेस को 'बेलगाड़ी' कहने लगे हैं, उनके कई नेता बेल पर जो बाहर हैं
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo: ANI)

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय राजस्थान के दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने 13 योजनाओं का शिलान्यास रखा. जिन परियोजनाओ में 2100 करोड़ रुपया खर्च किया जाने वाला है. यह योजनाएं राजस्थान के 13 शहरों में पूरी की जायेंगी . प्रधानमंत्री द्वारा राजस्थान के विकास के लिए शुरू किए जा रहे इन परियोजनों को लेकर वहा की जनता ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान मोदी ने अपने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ निशाना साधने से नहीं  चुके. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस  पार्टी के ज्यादातर नेता बेल है. ऐसे में अब लोग कांग्रेस पार्टी के नेताओं को   बैलगाड़ी नहीं बेलगाडी कहने लगे है, वही  रास्थान का कास नही हो पाने के पीछे प्रधानमंत्री ने  कांग्रेस पार्टी  को जिम्मेदार ठहराया .

प्रधानमंत्री के हाथों  जिन परियोजाओं  का शिलान्यास रखा गया उनमें पुराने उदयपुर के लिए एकीकृत संरचना पैकेज, अजमेर के लिए एलिवेटेड रोड और अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, सीकर तथा माउंटआबू में जलापूर्ति एवं सीवरेज की परियोजनाएं शामिल हैं. इसके साथ ही धौलपुर, नागौर, अलवर तथा जोधपुर में एसटीपी का उन्नयन और बूंदी, अजमेर और बीकानेर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई.

पीएम मोदी जनसभा में कुल 12 कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित किया. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल भारत, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, श्रमिक कल्याण कार्ड, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, छात्रा स्कूटी वितरण योजना और दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना शामिल हैं.

प्रधानमंत्री का दौरा चुनाव से प्रेरित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह दौरान चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए राजस्थान में इसी साल दो लोकसभा सीटों, अजमेर और अलवर के साथ ही मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था. उसके बाद से आगामी विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में पकड़ बनाने के इरादे से पीएम का यह दौरा अहम माना जा रहा है.