जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय राजस्थान के दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने 13 योजनाओं का शिलान्यास रखा. जिन परियोजनाओ में 2100 करोड़ रुपया खर्च किया जाने वाला है. यह योजनाएं राजस्थान के 13 शहरों में पूरी की जायेंगी . प्रधानमंत्री द्वारा राजस्थान के विकास के लिए शुरू किए जा रहे इन परियोजनों को लेकर वहा की जनता ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान मोदी ने अपने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ निशाना साधने से नहीं चुके. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के ज्यादातर नेता बेल है. ऐसे में अब लोग कांग्रेस पार्टी के नेताओं को बैलगाड़ी नहीं बेलगाडी कहने लगे है, वही रास्थान का कास नही हो पाने के पीछे प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया .
प्रधानमंत्री के हाथों जिन परियोजाओं का शिलान्यास रखा गया उनमें पुराने उदयपुर के लिए एकीकृत संरचना पैकेज, अजमेर के लिए एलिवेटेड रोड और अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, सीकर तथा माउंटआबू में जलापूर्ति एवं सीवरेज की परियोजनाएं शामिल हैं. इसके साथ ही धौलपुर, नागौर, अलवर तथा जोधपुर में एसटीपी का उन्नयन और बूंदी, अजमेर और बीकानेर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई.
Launching a scathing attack at the Congress, Prime Minister Narendra Modi said that people have nowadays started calling the party as 'Bail Gaadi' as some of their prominent leaders are out on bail
Read @ANI Story| https://t.co/5gOcaSffgD pic.twitter.com/JsRNOPYr9V
— ANI Digital (@ani_digital) July 7, 2018
पीएम मोदी जनसभा में कुल 12 कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित किया. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल भारत, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, श्रमिक कल्याण कार्ड, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, छात्रा स्कूटी वितरण योजना और दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना शामिल हैं.
2100 करोड़ रुपये से अधिक की 13 योजनाओं का शिलान्यास करने का आज अवसर मिला, ये सारे प्रोजक्ट राजस्थान के शहरों और कस्बों में बेहतर और स्मार्ट सुविधाओं के निर्माण से जुड़े हैं: श्री @narendramodi #PadharoMharePM pic.twitter.com/risAe0MTm5
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 7, 2018
प्रधानमंत्री का दौरा चुनाव से प्रेरित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह दौरान चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए राजस्थान में इसी साल दो लोकसभा सीटों, अजमेर और अलवर के साथ ही मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था. उसके बाद से आगामी विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में पकड़ बनाने के इरादे से पीएम का यह दौरा अहम माना जा रहा है.