Assembly Election 2022: ओडिशा में तीसरे चरण के पंचायत चुनावों में 12 बजे तक 45 प्रतिशत मतदान

ओडिशा में तीसरे चरण के पंचायत चुनावों में रविवार को 12 बजे तक औसतन 45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यहां 171 जिला परिषदों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और एक बजे संपन्न हो गया.

मतदाता | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: PTI)

भुवनेश्वर, 20 फरवरी : ओडिशा में तीसरे चरण के पंचायत चुनावों में रविवार को 12 बजे तक औसतन 45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यहां 171 जिला परिषदों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और एक बजे संपन्न हो गया. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव आर एन साहू ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार जाजपुर जिले में कुछ मतदान केन्द्रों को छोड़कर अन्य स्थानों पर मतदान सुचारू तरीके से हुआ.

रिपोटरें के अनुसार जाजपुर जिले में तीन मीडियाकर्मियों पर कथित रूप से हमला किया गया था. यह घटना उस समय हुई जब जिले के बिंझारपुर प्रखंड के बचाला पंचायत में दो बूथों से मतपेटियों लूटे जाने को कवर करने जा रहे एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हाउस के पत्रकारों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. साहू ने कहा कि आयोग को अभी तक इस घटना के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है और जिला कलेक्टर को मतदान पूरा होने के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा जाएगा. यह भी पढ़ें : UP Assembly Election 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संविधान की रक्षा की शपथ ली और आतंकवादियों की रक्षा कर रहे हैं- अध्यक्ष जे. पी नड्डा

तीसरे चरण के मतदान में 171 जिला परिषद सीटों के लिए 679 उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग ने पहले ही उन 45 बूथों पर पुनर्मतदान कराने का फैसला किया है जहां पहले दो चरणों में व्यवधान हुआ था. पुनर्मतदान 23 फरवरी को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जाएगा. पुलिस ने राज्य में पहले दो चरणों में हुए पंचायत चुनाव के दौरान मतदान बाधित करने के सिलसिले में अब तक जिले में 62 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Share Now

\