विधानसभा चुनाव 2018: इन 3 राज्यों में बीजेपी के हाथों से छिन सकती है सत्ता, कांग्रेस को मिल सकता है जीत का तोहफा
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की टेंशन बढ़ सकती है. दरअसल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में काबिज है. ऐसे में अगर वो जीत की उम्मीद कर रही है तो उसकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.
भारतीय चुनाव आयोग ने शनिवार को देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में एक साथ चुनाव कराए जाएंगे. इसी ऐलान के बाद इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है. बेशक देश के कई राज्यों में बीजेपी सत्ता में काबिज है, लेकिन इन पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की टेंशन बढ़ सकती है. दरअसल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में है. ऐसे में अगर वो जीत की उम्मीद कर रही है तो उसकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.
विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद एबीपी न्यूज ने एक सर्वे कराया जिसके मुताबिक, पांच में से तीन राज्यों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ सकता है, जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो सकती है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
राजस्थान विधानसभा चुनाव में सत्ता में काबिज बीजेपी की वसुंधरा राजे के हाथों से सत्ता की कमान छूटती हुई नजर आ रही है. इस चुनाव में राजस्थान विधानसभा की कुल 200 सीटों में से महज 56 सीटें यानी 34 फीसदी वोट बीजेपी को मिलती दिखाई दे रही हैं, जबकि कांग्रेस को 142 सीटें यानी 50 फीसदी वोट मिल सकते हैं और अन्य के खाते में दो सीटें यानी लगभग 16 फीसदी वोट जा सकते हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
मध्य प्रदेश में पिछले 15 सालों से बीजेपी सत्ता में काबिज है, लेकिन एबीपी न्यूज के इस ताजा सर्वे के अनुसार, इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों में बीजेपी 108 सीटों यानी 41.5 फीसदी वोट के आंकड़े को छू सकती है, जबकि कांग्रेस की झोली में 122 सीटें यानी 42.2 फीसटी वोट आ सकते हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
छत्तीसगढ़ में मौजूदा बीजेपी सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से मात मिल सकती है. सर्वे के अनुसार, छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 40 सीटों यानी 38.6 फीसदी वोट पर ही सिमट सकती है, जबकि कांग्रेस 47 सीटों यानी 38.9 फीसदी वोटों पर अपना कब्जा जमा सकती है. वहीं अन्य पार्टियों के खाते में 3 सीटें यानी 22.5 फीसदी वोट जाने की संभावना नजर आ रही है.