दुर्गा पूजा के दौरान छेड़खानी से निपटने के लिए असम पुलिस ने तैयार किया एंटी रोमियो दस्ता
असम जहां दुर्गा पूजा समारोह की तैयारी कर रहा है, वहीं कछार जिले में पुलिस ने उत्सव के दौरान छेड़खानी और छेड़छाड़ के मामलों से निपटने के लिए एक एंटी रोमियो दस्ता तैयार किया है.
सिलचर, 30 सितंबर : असम जहां दुर्गा पूजा समारोह की तैयारी कर रहा है, वहीं कछार जिले में पुलिस ने उत्सव के दौरान छेड़खानी और छेड़छाड़ के मामलों से निपटने के लिए एक एंटी रोमियो दस्ता तैयार किया है. कछार के पुलिस अधीक्षक नुमाल महतो ने कहा कि, दस्ते में 10 पुरुष और 10 महिला अधिकारी शामिल होंगे, जिन्हें विशेष रूप से पुलिस बल से चुना गया है.
दस्ते ने सिलचर के पुलिस परेड मैदान में मॉक ड्रिल शुरू कर दी है. महतो ने कहा कि, दुर्गा पूजा के दौरान पिछले कुछ वर्षों में इस तरह की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है कई लोग सड़कों पर नशे में पाए गए, यही वजह है कि पुलिस ने ऐसी घटनाओं पर नजर रखने के लिए दस्ता तैयार किया है. यह दस्ता 24 घंटे सक्रिय रहेगा. यह भी पढ़ें : पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर डायबिटिक मरीज से की 4 लाख से ज्यादा की ठगीपतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर डायबिटिक मरीज से की 4 लाख से ज्यादा की ठगी
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और लड़कियों को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस बीच महतो ने आगे बताया कि, अगर इस कवायद के अच्छे नतीजे निकलते हैं तो पुलिस पूरे साल एंटी रोमियो स्क्वायड को जारी रख सकती है.