Assam Assembly Elections: दूसरे चरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी
असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39 सीटों के लिए हो रहे मतदान के दौरान बृहस्पतिवार सुबह स्थिति शांतिपूर्ण रही और बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने आए. एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं और उन्हें तत्काल बदलने के बाद मतदान निर्बाध जारी रहा.
सिलचर/मोरिगांव (असम), 1 अप्रैल : असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Elections) के दूसरे चरण में 39 सीटों के लिए हो रहे मतदान के दौरान बृहस्पतिवार सुबह स्थिति शांतिपूर्ण रही और बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने आए. एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं और उन्हें तत्काल बदलने के बाद मतदान निर्बाध जारी रहा. बराक घाटी, पर्वतीय क्षेत्र और मध्य एवं निचले असम में 13 जिलों के 10,592 मतदान केंद्रों में से अधिकतर के बाहर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं. बड़ी संख्या में महिलाएं मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचीं. अधिकतर स्थानों पर लोगों को मास्क पहने और सामाजिक दूरी समेत कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते देखा गया. मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर सेनिटाइजर एवं एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के दस्ताने उपलब्ध कराए गए और थर्मल स्कैनर से मतदाताओं के शारीरिक तापमान की जांच की जा रही है. मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर छह फुट की दूरी पर बनाए गए गोलों के भीतर खड़े दिखे.
कछार जिले में वरिष्ठ नागरिकों को लाने-ले जाने के लिए ई-रिक्शा (E-Rickshaw) उपलब्ध कराए गए और उन्हें मतदान करने की इच्छा के लिए सम्मानित किया गया. मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर का भी प्रबंध था. स्वयंसेवकों को बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन को मतदान केंद्रों तक ले जाते देखा गया. वरिष्ठ नागरिकों के लिए विश्राम स्थल भी बनाए गए, जहां वे मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते समय बैठ सकते हैं. मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ था, जो शाम छह बजे तक चलेगा. कोरोना वायरस महामारी के कारण एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया है. पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल 73,44,631 मतदाताओं में से 27.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जिन उम्मीदवारों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया, उनमें करीमगंज (उत्तर) से कांग्रेस विधायक कमलाख्या डे पुरकायस्थ और उनके भाजपा प्रतिद्वंद्वी मानस दास, नलबाड़ी से भाजपा उम्मीदवार जयंत मल्ला बरुआ, यूपीपीएल के गोविंदा चंद्र बासुमतारी और पूर्व असम साहित्य सभा अध्यक्ष एवं सिपाझर से भाजपा उम्मीदवार परमानंद राजबंशी शामिल हैं. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सुष्मिता देव ने भी सिलचर स्थित मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग किया और अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताया. यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद किरण खेर मल्टीपल मायलोमा कैंसर से पीड़ित, पति अनुपम खेर और बेटे सिकंदर ने ट्वीट कर दी जानकारी
कछार में कई मतदान केंद्रों को सजाया गया और हस्तशिल्प एवं हथकरघा के जरिए जिले में सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया गया. 117 मॉडल मतदान केंद्रों में से कई केंद्रों में सबसे पहले मतदान करने आए लोगों को ‘गामोसा’ (असम का पारंपरिक सफेद और लाल रंग का कपड़ा) दिया गया और कुछ मतदान केंद्रों में पौधे दिए गए. करीमगंज जिले में सुबह गरज के साथ बिजली, बारिश, ओलावृष्टि के साथ आंधी और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, लेकिन बाद में मौसम साफ हो गया. कई निर्वाचन क्षेत्रों में रातभर बारिश हुई. रोंगाली बिहू त्योहार से पहले यहां बारिश आना आम बात है. यह त्योहार एक पखवाड़े बाद मनाया जाएगा. कुल मतदाताओं में 37,34,537 पुरुष और 36,09,959 महिलाएं हैं. असम में तीन चरणों में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव हो रहा है. इनमें से 27 मार्च को पहले चरण के चुनाव के तहत 47 निर्वाचन क्षेत्रों में 79.97 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. तीसरे और अंतिम चरण में छह अप्रैल को 40 सीटों पर चुनाव होगा. मतगणना दो मई को की जाएगी.