Asia Cup 2018: भारत-पाक मैच के बीच लगा 500 करोड़ रुपए का सट्टा, सटोरियों ने बताया इस टीम को बेहतर

भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाईवोल्टेज मैच की शुरुआत कुछ घंटे बाद शुरु होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों देशों के बीच होने वाले इस मैच को लेकर करीब पांच सौ करोड़ रुपए का सट्टा लग चुका है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाईवोल्टेज मैच की शुरुआत कुछ घंटो में होने वाली है. इस  मैच के शुरु होने से पहले सट्टा बाजार भी गर्म हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों देशों के बीच होने वाले इस मैच को लेकर करीब पांच सौ करोड़ रुपए का सट्टा लगाया जा चुका है. ऐसा कहा जा रहा है कि क्रिकेट मैच शुरु होने तक यह रकम पांच सौ से बढ़कर एक हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है .

खबरों की माने तो दोनों देश के बीच सट्टा लगने की शुरुआत टॉस से हो चुकी है. भारत के टॉस का रेट 82 पैसे यानी अगर भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा टॉस जीतने में कामयाब हुए तो सट्टा लगाने वाले को 1 रुपए 82 पैसे मिलेंगे.  पाकिस्तान के टॉस जीतने का भाव 1 रुपया 42 पैसें है. अगर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के पक्ष में सिक्का आया तो जीतने वाले को दो रुपए 82 पैसे मिलेंगे. इन दोनों मैचों पर सट्टा लगाने के बारे में कहा जा रहा है कि सट्टा लगाने वाले सटोरी दुबई पहुंच चुकें है.

सूत्रों की माने तो इन दोनों टीमों पर सट्टा लगाने के बारे में सटोरियों का कहना है कि टीम में विराट कोहली को नहीं होने के कारण टीम इंडिया को यह मैच जीतना काफी मुश्किल लग रहा है. फिर भी ये बुकी 80 प्रतिशत टीम इंडिया के जीतने का चांस बता रहें हैं. ये सटोरी जहां दोनों टीमों के हार जीत पर सट्टा लगा रहें है, वहीं ये बालिंग करने वाले गेंदबाज के प्रदर्शन, शतक और अर्धशतक पर भी सट्टा लग रहें है. यह भी पढे: Asia Cup-2018: दाऊद इब्राहिम IND vs PAK मैच पर लगा सकता है सट्टा, सूत्रों से हवाले से खबर

खबरों की माने तो आज शाम होने वाले दोनों टीमों के मुकाबले को लेकर पिछले कई दिनों से सट्टा बाजार पुरी तरह से गर्म है. जहाँ टीम इंडिया के जीत के लिए 10 रूपये का भाव लगाया गया है, वहीं पाकिस्तान के जीत के लिए 40 रूपया लगाया गया है. यह भी पढे: Asia Cup 2018: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सट्टेबाजी चरम पर, आगरा से 9 सटोरी गिरफ्तार

वहीं इस मैच को लेकर कहा जा रहा है कि इन सटोरियों के साथ-साथ डी कंपनी के गुर्गे भी जीत और हार को लेकर सट्टा लगा सकतें है. इसलिए विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी (ICC) जहां पूरी तरह से चौकन्नी हो गई है. वहीं आईसीसी के अधिकारी भारत और पाकिस्तान दोनों देश के खिलाड़ियों को वहां पर आने जाने वाले किसी भी अनजान आदमी से बातचीत और मिलने पर फिलहाल रोक लगा दिया है.

Share Now

\