Passport Office Servers Down Across India? भारत के विभिन्न शहरों में पासपोर्ट सेवा केंद्रों (Passport Seva Kendra) में सर्वर डाउन होने की वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई, पुणे, पटना और अन्य शहरों के पासपोर्ट कार्यालयों में लोग अपने अपॉइंटमेंट के लिए पहुंचे थे, लेकिन सर्वर की समस्या के चलते उनकी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. आवेदनकर्ताओं का कहना है कि सर्वर डाउन होने के कारण अधिकारियों ने उन्हें अपने अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल करने के लिए कहा. पुणे के एक यूजर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए शिकायत की कि पासपोर्ट सेवा केंद्र का सर्वर डाउन है और वहां अफरा-तफरी का माहौल है.
उन्होंने कहा, "कुछ लोग अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल नहीं कर सकते. कृपया इस मुद्दे पर ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि जिनकी आज अपॉइंटमेंट थी, उन्हें प्रक्रिया में शामिल किया जाए."
पासपोर्ट ऑफिस में सर्वर डाउन?
I m here for my work passport seva kendra Lower parel and from 3 hrs server is not working around 300 peeple work is struck pls help we are cooprating but we r in 2024 is this is 1990s@ passport seva kendra @CMOMaharashtra @mybmc @VarshaEGaikwad @RNTata2000 @MPLodha @AGSawant
— Ansari Adil (@ANSARIAADIL99) October 1, 2024
पटना में भीड़भाड़ की स्थिति
पटना से एक अन्य यूजर ने एक फोटो साझा की जिसमें पासपोर्ट ऑफिस के अंदर भारी भीड़ दिख रही थी. लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा था, लेकिन सर्वर की समस्या के कारण उनका काम नहीं हो पा रहा था.
Ye pic hai patna passport office ki, yaha pe server down hai almost 4hours se, but yaha pe abhi tak koi solution nhi hai, passport holder, boare pic.twitter.com/NE7UEG32I7
— mohmmad abdulah (@mohmmad_ab38771) October 1, 2024
विदेश मंत्री से की शिकायत
@DrSJaishankar the passport seva servers are down and its chaos in Pune, some of us cannot reschedule. Please have this looked into and help ensure those who had appointments today are processed @passportsevamea
— Bhavin Trivedi (@BanDroidd) October 1, 2024
इंदौर में भी लोगों को हुई परेशानी
@TCS please restore server ASAP at passport office Indore 🙏
— muskan badjatia (@muskanbadjatia) October 1, 2024
केंद्र सरकार से सुधार की उम्मीद
हालांकि, पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर सर्वर डाउन की समस्या हो रही है, परंतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट सामान्य रूप से काम कर रही है. आवेदनकर्ता केंद्र सरकार और संबंधित अधिकारियों से इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने की अपील कर रहे हैं, ताकि उन्हें बिना देरी के पासपोर्ट सेवाएं मिल सकें.
सर्वर डाउन जैसी तकनीकी समस्याओं से पासपोर्ट प्रक्रिया में देरी हो रही है, जिससे आवेदनकर्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.