दिल्ली की एक महिला क्रिकेटर ने लगाया कोच पर छेड़छाड़ का आरोप, पीड़िता ने बीजेपी सांसद गौतम गंभीर से लगाई मदद की गुहार

दिल्ली की एक महिला क्रिकेटर ने गौतम गंभीर को ट्वीट कर लिखा हैं- मैं दिल्ली की एक महिला क्रिकेटर हूं. मेरे कोच मेरे साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं और रेप की कोशिश कर रहे हैं. वो मुझे धमकी दे रहे हैं कि अगर मैंने उनके बारे में किसी से शिकायत की तो वह मेरे करियर को बर्बाद कर देंगें.

गौतम गंभीर (Photo Credits-IANS)

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर  (Former Indian Cricketer) और पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के सांसद (MP from East Delhi) बन चुके गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से दिल्ली के एक महिला क्रिकेटर  (Woman Cricketer) ने मदद की गुहार लगाई है. पीड़िता ने अपने कोच पर कथित तौर पर छेड़छाड़ (Molestation) का आरोप लगाते हुए गौतम गंभीर से मदद मांगी है. अपनी पहचान छुपाने के लिए महिला क्रिकेटर ने एक अलग नाम से ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी आप बीती सुनाई है और गौतम गंभीर से मदद मांगी है. पीड़िता ने लिखा हैं- मैं दिल्ली की एक महिला क्रिकेटर हूं. मेरे कोच मेरे साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं और मेरे साथ रेप की कोशिश कर रहे हैं.

पीड़िता ने अपने ट्वीट में गंभीर को संबोधित करते हुए दावा किया है कि कोच उसके करियर को नष्ट करने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता का कहना है कि उसके कोच ने धमकी देते हुए कहा कि चयनकर्ताओं के साथ उसके अच्छे संबंध है. वो मेरे करियर को बर्बाद कर देंगे और मैं कभी आगे नहीं बढ़ पाउंगी. कृपया मेरी मदद करें सर.

गौतम गंभीर से मदद की गुहार-

बता दें कि #MeTooIndia सोशल मीडिया का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ की कई शिकायतें लगातार आती हैं. हालांकि नाम बदलकर अपनी आप बीती बताने वाली पीड़ित महिला क्रिकेटर के इस ट्वीट को लेकर ट्विटर यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. इस बाबत पीड़िता को डीएम से इस मामले में शिकायत करने का सुझाव दिया गया है. यह भी पढ़ें: हैदराबाद एनकाउंटर: गौतम गंभीर बोले-अगर आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो मैं पुलिस के साथ खड़ा हूं

गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर से पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं, फिलहाल पीड़िता के इस ट्वीट पर गौतम गंभीर की  तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में नहीं की, इसलिए दिल्ली पुलिस ने भी अभी तक इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया है.

Share Now

\