
Wife Burns Husband's Penis: ग्वालियर में पत्नि ने अपने पति का प्राइवेट खौलते तेल से जला दिया. मामला कंपू थाना क्षेत्र के माधवी नगर का है. पति के द्वारा पत्नी को पड़ोसी युवक से मोबाइल पर बात करने से रोकना महंगा पड़ गया. जब पत्नी ने उसकी बात को अनसुना किया तो पति ने बीवी का मोबाइल छीन लिया. इससे पत्नी भड़क गई और रात को सोते समय पति के ऊपर खोलता तेल डालकर उसे बुरी तरह जला दिया. पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
32 वर्षीय सुनील धाकड़ प्राइवेट नौकरी करता है. कुछ दिन पहले सुनील से पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने शिकायत की थी कि उसके जाने के बाद उसकी पत्नी भावना उसके पति से काफी देर तक बात करती है. इस पर सुनील ने भावना को कई बार समझाया, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ा. वह बात करती रही. ये भी पढ़ें- Woman Demands Boyfriend With Big Penis: Tinder पर OnlyFans मॉडल की मांग, मुझे ऐसा बॉयफ्रेंड चाहिए जिसका प्राइवेट पार्ट हो 7 इंच का
एक दिन भावना युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी. इससे सुनील नाराज हो गया और भावना से मोबाइल छीना लिया. उस समय तो भावना ने कुछ नहीं बोला, लेकिन रात करीब दो बजे जब पति गहरी नींद सो रहा था. तब भावना ने उठकर किचन में तेल उबाला और फिर उसके प्राइवेट पार्ट के ऊपर गर्म तेल डाल दिया, जिससे उसका गुप्तांग जल गया.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी घर से फरार हो गई. वहीं दर्द से तड़पते सुनील चीखने चिल्लाने लगा. तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए. घायल सुनील को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पति के बयानों के आधार पर पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी बीवी की तलाश कर रही है.